पब्लिक फ्रेंडली पुलिस आज की जरूरत: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत ढाई वर्षों में हमारी सरकार में 75 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है और 50 हजार से ज्यादा भर्ती प्रक्रिया में है। किसी भी भर्ती में कहीं से भी पैसे के लेने देने की खबर नहीं आई।

Aditya Mishra
Published on: 1 Sept 2019 9:33 PM IST
पब्लिक फ्रेंडली पुलिस आज की जरूरत: सीएम योगी
X
फाइल फोटो

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जितना हम प्रशिक्षण में दक्ष होंगे, उतना ही फील्ड में चुनौतियों एवं अपने कार्यों के लिए खुद को योग्य पाएंगे।

इन ट्रेनिंग स्कूल को केवल पुलिस प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रखना चाहिए।ये ट्रेनिंग स्कूल स्थानीय स्तर पर जनसरोकार के मुद्दों से जुड़कर उनके निदान में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। पुलिस के उस चेहरे को बदलना है, जो अंग्रेजों से हमें विरासत में मिला है।

आज पब्लिक फ्रेंडली पुलिस की आवश्यकता है। जिससे अपराधी, समाज विरोधी और राष्ट्र विरोधी तत्व तो भय खाएं, लेकिन आमजन के मन में श्रद्धा एवं सम्मान का भाव जागृत हो। इसमें इस प्रकार के प्रशिक्षण की बड़ी भूमिका होती है।

ये भी पढ़ें...समाज में नफरत पैदा करने का काम करती है भाजपा: अखिलेश

मुख्यमंत्री रविवार को कालपी तहसील में बने बुंदेलखंड के पहले पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल करके यूपी पुलिस पहले से बेहतर ढंग से कार्य कर रही है।

कुंभ मेला हो, प्रवासी भारतीय सम्मेलन हो या लोकसभा के चुनाव सब शांतिपूर्ण ढंग से पूरे हुए हैं। इन आयोजनों में पुलिस की भूमिका को देश और दुनिया मे सराहा गया। हमें ऐसी पुलिस की ही जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में जब हम नजर डालते हैं तो पाते हैं कि अपराध की प्रकृति में बदलाव आया है। स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी यह परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ऐसी स्थिति में महत्वपूर्ण यह है कि आधुनिक तकनीक के अनुरूप हम खुद में कितना परिवर्तन ला पाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत ढाई वर्षों में हमारी सरकार में 75 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है और 50 हजार से ज्यादा भर्ती प्रक्रिया में है। किसी भी भर्ती में कहीं से भी पैसे के लेने देने की खबर नहीं आई।

ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि भर्ती प्रक्रिया को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएसी की 54 कंपनियां समाप्त कर दी गई थी, जिन्हें हमारी सरकार फिर से बहाल कर रही है।

ये भी पढ़ें...स्कूलों में बच्चे और शिक्षक सफाई करें तो सराहना करनी चाहिए: सीएम योगी

महिलाओं को पीएसी की भर्ती में अधिक से अधिक जगह मिले, इसके लिए तीन महिला कपंनियों का गठन हमारी सरकार ने प्रारम्भ किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब साइबर क्राइम के नए-नए तौर तरीके सामने आ रहे हैं तब हमारा पुलिस बल भी उसके लिए प्रशिक्षित हो सके। इसके लिए हमारी सरकार ने लखनऊ में पुलिस एवं फॉरेंसिक यूनीवर्सिटी बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, डीजीपी ओपी सिंह के साथ पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...यूपी: सभी बूथों पर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जायेगा: अजय कुमार शुक्ला

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!