TRENDING TAGS :
गोरखपुर को दिवाली तोहफा देंगे CM योगी, इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिवाली से पहले गोरखपुर के लोगों को 216 करोड़ रुपये का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री 7 नवंबर को विद्युत आपूर्ति की सेहत सुधारने को 212.85 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिवाली से पहले गोरखपुर के लोगों को 216 करोड़ रुपये का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री 7 नवंबर को विद्युत आपूर्ति की सेहत सुधारने को 212.85 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। अब बांस बल्ली मुक्त होगा गोरखपुर। इस कार्यक्रम का दर्जन भर स्थानों पर लाइव प्रसारण होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ 5 कालीदास मार्ग से शनिवार शाम 5 बजे वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए गोरखपुर में विद्युत विभाग के वितरण व पारेषण से संबंधित कई कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इन कार्यों के माध्यम से गोरखपुर में न केवल लोगों को सुचारु बिजली आपूर्ति मिलेगी बल्कि लो वोल्टेज की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि बांस बल्ली के संजाल और जर्जर तारों से आपूर्ति पाने वाले मोहल्लों को इस समस्या से स्थायी छुटकारा मिल जाएगा। जर्जर व क्षतिग्रस्त तारों की जगह एलटी केबल का कार्य होगा।
ये भी पढ़ें: पुतिन को हुई खतरनाक बीमारी पार्किंसंस, जानिए क्या है ये रोग और इसके लक्षण
इसके 60 किमी लंबाई में तार बदले जाएंगे। इस पर 4.80 करोड़ खर्च होंगे। वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर बिछिया, महादेव झारखण्डी नम्बर-एक, शिवपुर सहबाजगंज, जंगल सालिकराम, सेमरा, हरिसेवकपुर, झरना टोला, जंगल तुलसीराम, चक्सा हुसैन, रानीबाग, सुवाबाजार, पादरी बाजार, खजनी तहसील, बरहुआ, ग्राम सभा कजाकपुर में लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर बीएसएनएल से इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए कनेक्शन लिए गए हैं। ताकि सीएम के कार्यक्रम का एलईडी के जरिए लाइव प्रसारण हो सके। इनमें कुछ स्थानों पर मुख्यमंत्री के लाइव बातचीत का इंतजाम भी किया जा रहा है।
इन कार्यों का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
33/11 केवी पादरी बाजार उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि 25.98 लाख रुपये की लागत से
33/11 केवी रानीबाग उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि 27.02 लाख की लागत से
33/11 केवी खोराबार उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि 77.68 लाख की लागत से
शहर के कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, 34 वार्डों को मिलेगी लो वोल्टेज से निजात, 3.90 लाख
शहर के कई स्थानों पर पुराने व जर्जर तार की जगह एबी केबल बदलने का कार्य, 25 वार्डो को होगा फायदा, 4 करोड
ये भी पढ़ें: Baba ka Dhaba: परेशान हुए बाबा, अब लोग दे रहें गालियां, ये है बड़ी वजह
इन कार्यों का होगा शिलान्यास
दिव्यनगर क्षेत्र में 33/11 केवी उपकेंद्र से संबंधित लाइन निर्माण 6.48 करोड़
बिछिया में 33/11 केवी उपकेंद्र से संबंधित लाइन निर्माण 9.44 करोड़
नगर निगम सीमा क्षेत्र में बांस बल्ली के स्थान पर पोल लगाए जाने का कार्य 10.94 करोड़
खजनी में सब स्टेशन पर होंगे 56.21 करोड़ खर्च
मोहद्दीपुर में 2.65 करोड़
बरहुआ में 7.48 करोड़
मोतीराम अड्डा में 1.75 करोड़
खोराबार में 101.02 करोड़
गोरखपुर से पूर्णिमा श्रीवास्तव
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!