हंसे योगी, कहा- सुबह-शाम सीता-राम जपते रहें, इसलिए दिया ऐसा प्रत्याशी

aman
By aman
Published on: 16 Nov 2017 9:00 PM IST
हंसे योगी, कहा- सुबह-शाम सीता-राम जपते रहें, इसलिए दिया ऐसा प्रत्याशी
X

गोरखपुर: सीएम योगी गुरुवार (16 नवंबर) को निकाय चुनाव को लेकर राप्तीनगर के फेज- 1 के डॉ. भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की भारी जीत का दावा भी किया। जनता को संबोधित करते हुए प्रत्याशी सीताराम के बारे में कहा कि उन्होंने अपने भाषण में पूरे संकल्प पत्र को उतार दिया है।

जनसभा में उमड़ी भीड़ जब 'जय श्री राम सीताराम' के नारे लगा रही थी। तब योगी ने हंसते हुए कहा, कि 'बीजेपी ने इसीलिए ऐसा प्रत्याशी दिया है कि सुबह शाम सीताराम का नाम जपते रहें। हर वार्ड में पार्षदों को जितायें।'

सभी सीटों से जीतेगी बीजेपी

सीएम बोले, निकाय चुनाव में प्रदेश में बीजेपी सभी नगर निगमों में जीत दर्ज करेगी। नगर के विकास के लिए प्रदेश में सभी स्ट्रीट लाइटों को एलईडी लाइटों में बदला जाएगा। साथ ही जो एलईडी लाइटें लगायी जायेंगी उसकी 7 वर्ष की गारंटी भी होगी। प्रदेश में पूर्व की सपा-बसपा की सरकारों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, कि सपा-बसपा भेदभाव करती थी।

बोर्ड गठन पर रहा फोकस

सीएम योगी ने जिस जगह से जनसभा को संबोधित किया। वहां से गोरखपुर के 70 वार्डों में से 33 वार्ड कवर हो गये। मंच से उन्होंने मेयर के साथ सभी 33 पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा, कि अन्य प्रत्याशियों के लिये जल्द ही अगली जनसभा करूंगा। बोर्ड गठन की महत्ता को जनता को समझाते हुए सीएम बोले, 'अमृत योजना के तहत प्रदेश के 7 जिलों का चयन होना है। बोर्ड गठन होने से विकास कार्यों को तेजी मिल सकेगी। साथ ही आसानी से जिले को स्मार्ट सिटी में शामिल किया जा सकेगा।'

कमीशनखोरी नहीं चलेगी

भ्रष्टाचार पर सख्ती से बोलते हुए उन्होंने कहा, कि 'प्रदेश में कमीशनखोरी नहीं चलने दी जायेगी। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन होंगें। शहरों में कब्जा करने वालों को हटाया जायेगा।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा सीएम योगी ने ...

जाम से मुक्ति के लिए बनेगी मल्टी-स्टोरी पार्किंग

गोरखपुर में जाम भी बड़ी समस्याओं में से एक है। इस पर योगी ने कहा, कि जाम से मुक्ति के लिये मल्टी-स्टोरी पार्किंग बनायी जायेगी। जल निकासी की व्यवस्था की जायेगी। प्रदेश में हर जगह जलभराव की समस्या है। हमलोग ऐसा प्रबंधन करने जा रहे हैं जिससे यदि सात घंटे भी लगातार बारिश हो तो भी कहीं पानी न भरे। प्रदूषण को कम करने के लिये प्रदेश सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरुआत करेगी। इसके लिए सिटी बस सेवा की शुरुआत की जायेगी। साथ ही मेट्रो के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है।

गोरखपुर को मिलेगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

योगी ने खेल प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए कहा, कि 'गोरखपुर में खेल को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। रामगढ़ताल, चिड़ियाघर, मेट्रो और सालिड वेस्ट मैनजमेंट का कार्य चल रहा है।

लंदन के की तरह दिखेगा गोरखपुर

इस दौरान सदर विधायक राधामोहन अग्रवाल ने कहा, कि गोरखपुर में जिस तरह से विकास के कार्य हो रहे हैं, जल्द ही गोरखपुर लंदन की तरह दिखेगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!