TRENDING TAGS :
CM Yogi In Kanpur: कानपुर में सीएम योगी ने पावर प्लांट का किया निरीक्षण, PM मोदी के आने से पहले तैयारियों का लिया जायजा
CM Yogi In Kanpur: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट समेत 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया।
CM Yogi In Kanpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (20 अप्रैल) को कानपुर के घाटमपुर स्थित नेयवली पावर प्लांट पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कंट्रोल यूनिट समेत कई जगहों का निरीक्षण किया। इसके बाद वह पनकी पावर प्लांट के लिए रवाना हो गए। इसी तरह सीएम योगी ने जनसभा और मेट्रो समेत करोड़ों रुपये की 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया।
कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आज कानपुर पहुंचे हैं। दरअसल, 3 दिन बाद यानी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आ रहे हैं। इस दौरान वह यहां जनसभा को संबोधित करेंते और पावर प्लांट का उद्धाटन कर सकते हैं। ऐसे में सीएम योगी ने 24 अप्रैल को पीएम मोदी के लिए होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को देखने के लिए आज दोपहर करीब 12:30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे, जहां बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने उनका फूलों से स्वागत किया। इस दौरान जिले में चल रही तैयारियों को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई।
पनकी पावर हाउस का किया निरीक्षण
सीएम योगी ने कानपुर में सबसे पहले घाटमपुर स्थित नेयवली पावर प्लांट का निरीक्षण किया। बता दें कि नेयवली पावर प्लांट में 660-660 मेगावाट की तीन यूनिट से बिजली का उत्पादन होगा। इसके बाद सीएम योगी पनकी पावर हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने प्लांट का निरीक्षण किया।
PM मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण
सीएम योगी ने कानपुर में नयागंज अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन का भी जायजा लिया। इसके बाद वह विधानसभा परिषद सदस्य मानवेन्द्र सिंह विजय नगर स्थित आवास पर मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और फिर चंद्रशेखर आजाद कृषि एंव प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण भी करेंगे। आखिर में सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उन्हें आगे के लिए निर्देश देंगे।