TRENDING TAGS :
IPPB के बारे में क्या है सीएम योगी आदित्यनाथ की राय, सिर्फ 2 मिनट में पढ़िए पूरी खबर
वाराणसी: पूरे देशभर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरूआत हुई है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया तो वहीं उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को ये तोहफा देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचें। विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन करते हुए सीएम ने कहा कि देश डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ रहा है। उन्होंने देशभर के पोस्ट ऑफिस को नई शक्ल देने के लिए खासतौर से केन्द्रीय राज्य संचार मंत्री मनोज सिन्हा को बधाई दी।
योगी ने बताया मील का पत्थर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाकघरों के नवीनीकरण कार्य को मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि हाल के सालों में डाकघरों की उपयोगिता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे थे। डिजिटल युग में डाकघर दयनीय अवस्था में आ गए थे लेकिन मोदी सरकार ने अपने प्रयासों से इसमें नई जान फूंकने का काम किया है। पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सुविधा से डाकघरों की स्थिति सुदृढ होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 17 हज़ार डाकघर इस योजना से लाभान्वित होंगे और इससे आने वाले दिनों में डाकघरों की उपयोगिता बढ़ने के साथ साथ यहां कार्य करने वाले कर्मचारी भी डिजिटल युग में प्रवेश कर जायेंगे।
गरीबों का पैसा होगा सुरक्षित
उन्होंने कहा कि जहां बैंक नहीं होता वहां चिटफंड कंपनियां पनपती है। ये कंपनियां ग़रीबों का पैसा लेकर भाग जाती है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक घर-घर जाएगा, इससे हम सभी डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ेंगे और हमारी पूँजी भी सुरक्षित रहेगी। हमारी सरकार ने विगत एक वर्ष में एक करोड़ किसानों को डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान किया है। पहले कुछ जगहों पर समस्या हुई थी पर अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वजह से गांव-गांव तक ग्रामीण खाताधारक होंगे और उन्हें डिजिटल पेमेंट किया जाएगा।
डाकघरों को डिजिटल करने की होगी कोशिश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई सरकार पोस्ट ऑफिस के लिए कोई रणनीति नहीं बन पा रही थी, जिससे वहां के कर्मचारियों की प्रासंगिकता कठघरे में खड़ी थी। उनका मानदेय नहीं मिल पा रहा था। आज से 3 लाख डाक कर्मचारियों में बदलाव आएगा वही तकनीक के माध्यम से भ्रष्टाचार पर भी प्रहार होगा। उन्होंने केंद्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया यह कदम संचार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी प्रदेश के सारे ऑफिस को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने के लिए प्रयसारत है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!