TRENDING TAGS :
नोटबंदी की वजह से परेशान हुआ कोलंबियन कपल, बोला- अब कभी नहीं आएगा घूमने इंडिया
आगरा: नोटबंदी का असर इंडिया घूमने आए टूरिस्टों पर भी पड़ रहा है। आगरा आए एक फॉरेन टूरिस्ट कपल का नोटबंदी से इतना बुरा हाल हो गया कि उसने दोबारा कभी घूमने के लिए इंडिया न आने का फैसला कर लिया। लगातार लाइन में लगने के बाद वो आगे घूमने जाने की बजाय वापस चला गया और दिल्ली जाने के लिए गाड़ी का पैसा भी उसे लोगो से मांगना पड़ गया।
क्या है पूरा मामला ?
कोलंबिया के एक कपल गांसिस और एलिजेंड्रा 4 नवंबर को भारत घूमने आया था। दिल्ली उतरते ही उन्होंने लगभग एक लाख रुपए कैश करवाए थे और उसके बाद दिल्ली ,ऋषिकेश, वाराणसी खुजराहो समेत 10 अलग-अलग जगह घूमते हुए आगरा आए। 9 नवंबर से भारत में पुरानी करेंसी बंद हो गई। लगातार बैंको के चक्कर काटते-काटते यह कपल आगरा तो पहुंच गया, लेकिन जेब खाली हो गई। सरकारी नियमों के अनुसार वो सिर्फ 4,500 हजार रुपए ही बदल सकते थे। एटीएम में भी उन्हें कैश नहीं मिला।
ऐसे चुकाया होटल का बिल ?
-कोलंबिया के इस कपल ने 1000 और 500 के नोट कम दाम पर बेचकर दो दिन खाना खाया और होटल का बिल चुकाया।
-यह दोनों राजस्थान भी घूमता चाहते थे, लेकिन रुपयों की वजह से आगे जाने का प्लान कैंसिल कर दिया।
-इसके बाद उन्होंने वापस दिल्ली जाने का सोचा, जिसके लिए कई लोगों से पैसे मांगकर गाड़ी का इंतजाम करना पड़ा।
नहीं आएंगे कभी इंडिया
-कोलंबिया का यह कपल नोटबंदी की वजह से इतना परेशान हुआ कि जाते-जाते कह गया कि अब कभी वापस इंडिया नहीं आएगा।
-उन्होंने कहा, ''अगर यहां की सरकार को नोट बंद करने का फैसला करना ही था तो टूरिस्टों का ख्याल भी रखना चाहिए था। हमें तो इस बारे में कुछ भी पता नहीं था। हम तो भारत में घूमने और एंजॉय करने आए थे, लेकिन बुरी यादें लेकर जा रहे हैं।''
क्या कहना है पर्यटन व्यवसायी का ?
-पर्यटन व्यवसायी संदीप अरोरा ने कहा कि रोज न जाने ऐसे कितने टूरिस्ट परेशान हो रहे हैं।
-6 हजार रुपए तो आगरा के टूरिस्ट प्लेस घूमने के लिए टिकट खरीदने में ही खर्च हो जाएंगे।
-सरकार को इनके लिए कुछ करना चाहिए। टूरिस्ट प्लेसेस पर ही मनी एक्सेंज का इंतजाम कर देना चाहिए।
-नोटबंदी की वजह से लगभग फॉरेन टूरिस्ट्स काफी परेशान है। इससे देश की छवि भी खराब हो रही है।
-कई टूरिस्ट बुकिंग कैंसिल कर नेपाल या अन्य देश घूमने में जा रहे है।
-बिना तैयारी के नोटबंदी से पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!