लखनऊः गोमतीनगर में बवाल, कई गिरफ्तार, बड़ी तादाद में पुलिस तैनात

By
Published on: 19 July 2016 10:35 PM IST
लखनऊः गोमतीनगर में बवाल, कई गिरफ्तार, बड़ी तादाद में पुलिस तैनात
X

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर के विनीत खंड-3 में स्थित एक पार्क में मंगलवार को फिर दो पक्षों में धार्मिक आयोजन को लेकर बवाल हो गया। इसमें सीओ मोहनलालगंज और एसीएम-4 के घायल होने की भी सूचना है। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात कर दी है। बता दें, कि बीते रविवार को भी इलाके में दोनों पक्षों ने जमकर बवाल काटा था।

क्या है मामला ?

-गोमतीनगर के विनीत खंड-तीन स्थित एक पार्क में धार्मिक आयोजन को लेकर दो पक्षों में कई दिनों से तनातनी जारी है।

-पुलिस और प्रशासन की तरफ से दोनों पक्षों के बीच थाने में समझौता कराने का प्रयास भी किया गया।

-मंगलवार को शरारती तत्वों ने फिर से पार्क के पास पथराव किया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

-फिलहाल तनाव के चलते इलाके में पीएसी तैनात कर दी गई है।

पीस कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी

-डीएम राजशेखर ने बताया कि पूरे इलाके में फोर्स लगाई गई है।

-उन्होंने बताया कि बगल के गांव से कुछ लोगों ने आकर पथराव की कोशिश की।

-पथराव की कोशिश करने वालों को गिरफ्तार किया गया।

-जल्दी ही पीस कमेटी की बैठक बुलाकर मामले का हल निकाला जाएगा।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!