TRENDING TAGS :
ये क्या हो रहा है? सहारनपुर के बाद अब गोंडा सांप्रदायिक तनाव की आग में झुलसा
गोंडा: सहारनपुर में जारी जातीय हिंसा के बाद आज बुधवार (10 मई) को गोंडा भी साम्प्रदायिक आग में झुलस गया। जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर तरबगंज कोतवाली के रगडगंज इलाके में दंगाईयों ने एक सरकारी वाहन में आग लगा दी और एक धार्मिक स्थल को क्षतिग्रस्त कर दिया। दो सम्प्रदाय के लोगों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम चार लोग जख्मी हुए हैं।
एसपी सुधीर कुमार ने कहा, कि इलाके में तनाव और हिंसा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें ...सहारनपुर बवाल: एक ही समय पूरे जिले में सुलगी आग, कहीं ये सुनियोजित तो नहीं था?
ये है मामला
जानकारी के अनुसार, मंगलवार (9 मई) को कुछ लोगों ने दूसरे संप्रदाय के एक युवक को पीट दिया था। जिससे इलाके में तनाव फैल गया। इसी के प्रतिक्रिया स्वरूप बुधवार सुबह दोनों संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए।
बाजार बंद
एसपी सुधीर कुमार ने बताया, कि इलाके में तनाव है लेकिन शांति बनी हुई है। पुलिस दंगाईयों पर नजर रख रही है। तनाव के मद्देनजर बाजार बंद हैं।
ये भी पढ़ें ...सहारनपुर बवाल: एक ही समय पूरे जिले में सुलगी आग, कहीं ये सुनियोजित तो नहीं था?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!