UP Board Exam: परीक्षा पर असमंजस बरकरार, जानें क्‍यों चुनाव आयोग ने जताई आपत्ति

aman
By aman
Published on: 9 Dec 2016 7:25 PM IST
UP Board Exam: परीक्षा पर असमंजस बरकरार, जानें क्‍यों चुनाव आयोग ने जताई आपत्ति
X

लखनऊ: यूपी बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चुनाव आयाेग और माध्‍यमिक शिक्षा के अधिकारियों की शुक्रवार को हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। गुरुवार को यूपी बोर्ड की सचिव ने 16 फरवरी से परीक्षाएं कराने की घोषणा की थी, जिस पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताते हुए सलाह करके ही तिथियां घोषित करने को कहा। इस पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है।

प्रमुख सचिव माध्‍यमिक शिक्षा को तलब किया था दिल्‍ली

-यूपी बोर्ड की सचिव शैल यादव ने बताया कि गुरुवार को बोर्ड की परीक्षाओं की तिथियों की औपचारिक घोषणा की गई थी।

-उस शेडयूल के मुताबिक 2017 की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से प्रस्‍तावित थीं। जिसमें हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से 6 मार्च तक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से 20 मार्च के बीच प्रस्तावित थीं।

-इन तिथियों पर चुनाव अायोग की ओर से आपत्ति लगाई गई है।

-शुक्रवार को प्रमुख सचिव माध्‍यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार दिल्‍ली में मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी से मिले।

-लेकिन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अंतिम फैसला आना अभी बाकी है।

अन्‍य राज्‍यों को भी जारी किए निर्देश

-चुनाव अायोग के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को जैसे ही यूपी बोर्ड ने परीक्षाओंं की तिथियों की औपचारिक घोषणा हुई।

-चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्‍यान में रखकर ही इस पर रोक लगाई है।

-चुनाव आयोग के अधिकारी की मानें तो यूपी बोर्ड ने आयोग से सलाह मशवरा किए बगैर ही तिथियों की घोषणा की थी।

-हालांकि माध्‍यमिक शिक्षा के अधिकारी एक माह पूर्व पत्र दवारा आयोग को अवगत किए जाने की बात कर रहे हैं।

-इतना ही नहीं आयोग ने पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की सरकारों से भी कहा है कि वह परीक्षा कार्यक्रम तय करने से पहले उससे सलाह अवश्‍य लें।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!