TRENDING TAGS :
काबिल-ए-तारीफ़! किन्नर ने करायी गरीब बेटी की शादी
उपेक्षित समुदाय द्वारा यह पुण्य कार्य करने की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। लोग जहां एक किन्नर की तारीफ करते नही थक रहे है वही अमीर लोगो को कोस भी रहे है। फिलहाल किन्नर ने शादी का पूरा खर्च उठाते हुए एक गरीब परिवार का घर बसाने में अपनी महती भूमिका निभाया है ।
जौनपुर: सभ्य समाज में उपेक्षित किन्नर भी कभी ऐसा काम कर जाते है जो उन्हें महान बना देता है। जी हां हम बात कर रहे हैं एक किन्नर जिसनें जिले के बड़े बड़े धनाड्य मर्दो को आइना दिखाने का काम किया है। किन्नर की दरियादिली के चलते एक गरीब बेटी का हाथ पीला हो गया है।
ये भी देखें : इस दिवाली पाएं रेस्टोरेंट वाली फीलिंग, घर बनाएं लाजवाब गोभी मंजूरियन
उपेक्षित समुदाय द्वारा यह पुण्य कार्य करने की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। लोग जहां एक किन्नर की तारीफ करते नही थक रहे है वही अमीर लोगो को कोस भी रहे है। फिलहाल किन्नर ने शादी का पूरा खर्च उठाते हुए एक गरीब परिवार का घर बसाने में अपनी महती भूमिका निभाया है ।
बता दें कि जनपद मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित चंदवक थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के मसौड़ा पुरवा निवासी इंद्राज निषाद अपनी बेटी अंजू की शादी गरीबी के कारण करने में असमर्थ था । उसकी इस समस्या एवं परेशानी की जानकारी रिश्तेदारों व परिचितों के माध्यम से चंदवक केंद्र के गुरु माला किन्नर को हुई तो वह अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए शादी का सारा खर्च वहन कर चंदवक थाना परिसर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में आज बुधवार को अंजू व रामचंद्र निषाद निवासी ग्राम कटैला थाना समसाबाद आगरा की शादी कराई।
ये भी देखें : डकैत या देवता! आदमी से डकैत कैसे बन जाता है इंसान
शादी की रस्म पूरी होने के बाद इलाके की जनता किन्नर की जय जयकार करते हुए क्षेत्र के अमीरो को कोष रही है। लोगो कहा की पैसे वाषले अपनी शानो शौकत लाखो रूपये महीने में फूक देते है लेकिन गरीबो की सहायता में फूटी कौड़ी खर्च नहीं करते है। उन अमीरो से अच्छा तो यह किन्नर ही है। जिसने गरीब का दर्द समझा और सहायता के लिए आगे हाथ बढ़ाया है ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!