TRENDING TAGS :
सोनिया के स्वास्थ्य के लिए की चादरपोशी, मांगी लंबी उम्र की दुआ
गोरखपुरः वाराणसी में मंगलवार को सोनिया की रोड शो के दौरान अचानक तबियत खराब होने से बाद सभ्ाी कांग्रेस नेता सकते में आ गए हैं। वहीं सोनिया गांधी का स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो इसके लिए सभी दुआएं कर रहे हैं। बुधवार को गोरखपुर के जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के लिए मुबारक खां शहीद की मजार पर चादरपोशी कर उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी है।
यह भी पढ़ें... रोड-शो के दौरान सोनिया की तबियत बिगड़ी, एयरपोर्ट पर चढ़ानी पड़ी ड्रिप
जिला कांग्रेश कमेटी के वरिष्ठ नेता और चिकित्सक डॉ वजाहत करीम के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने शहर के मशहूर अस्थाना बाबा मुबारक खां शहीद की मजार पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के जल्दी स्वास्थ्य लाभ के लिए चादर पोशी की और दुआ मांगी।
इस संबंध में कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे डॉ वज़ाहत करीम ने बताया कि आज की चादरपोषी हमारी रष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को जल्द से जल्द ठीक होने के लिए की गई है। जिससे वो पूरे जोश के साथ फिर से हमारी पार्टी को मजबूती प्रदान कर सकें|
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!