सरकार के नोटबंदी के फैसले पर नहीं थमी रार, कांग्रेस ने मनाया जनाक्रोश आंदोलन

Rishi
Published on: 7 Jan 2017 6:50 PM IST
सरकार के नोटबंदी के फैसले पर नहीं थमी रार, कांग्रेस ने मनाया जनाक्रोश आंदोलन
X

लखनऊ: यूपी चुनाव में विपक्षी दल केंद्र सरकार के नोटबंदी को एक अहम मुद्दा बनाने जा रहे हैं। इसके चलते मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को तानाशाहीपूर्ण बताते हुए यूपी कांग्रेस ने शनिवार को पूरे प्रदेश में जनाक्रोश आंदोलन करके अपना विरोध दर्ज करवाया।

डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- लोग नोटबंदी के खिलाफ एकजुट

- मोदी सरकार ने पिछले वर्ष 8 नवंबर को रात 12 बजे से 500 और एक हजार के नोट को बंद करने का फैसला लिया था।

- इसके चलते नोटबंदी पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला था।

- इसी क्रम में शनिवार को यूपी में कांग्रेस ने जनाक्रोश दिवस मनाया।

- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्‍ता अशोक सिंह ने बताया कि आज प्रदेश भर में जिला और शहर कांग्रेस कमेटियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और जिला और शहर अध्यक्षों के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

- लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस के प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन और सांसद डॉ0 संजय सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।

- इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने बेगम हजरत महल पार्क से कलेक्‍ट्रेट तक मार्च भी निकाला।

- प्रवक्‍ता अशोक सिंह के मुताबिक नोटबन्दी के विरोध में जिस तरीके से प्रदेश की जनता का अपार जनसमर्थन मिला और कांग्रेसजनों के साथ आम जनता नोटबन्दी के खिलाफ एकजुट हुई उससे साबित होता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नोटबन्दी मुख्य मुद्दा होगा।

पूरे प्रदेश में किया गया प्रदर्शन

- प्रवक्‍ता अशोक सिंह के मुताबिक बाराबंकी में सांसद पीएल पुनिया, इलाहाबाद में कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन और सांसद प्रमोद तिवारी, अमेठी में पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के नेतृत्‍व में आंदोलन किया गया।

- इसके अलावा कानपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, झांसी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन, उन्नाव में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन सहित वरिष्‍ठ नेताओं ने प्रदेश के अलग अलग जगह आंदोलन किया।

- हर जिले में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!