TRENDING TAGS :
हनुमान की जाति बताने पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, पोस्टर लगाकर जताया विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंदिर में विभिन्न स्लोगन लिखे पोस्टर भी लगाए। जिसमें लिखा था, मैं राम भक्त हनुमान हूं। मुझे, वोट के लिए जाति में न बांटों। ठण्ड के इस मौसम में भी उत्तर प्रदेश की राजनीति भगवान हनुमान पर गर्म है।
कानपुर: मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर की भव्य साज सज्जा की। पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बजरंगबली की पूजा आरती की। इसके बाद मंदिर परिसर में ही बैठकर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
कांग्रेस के इस अनोखे प्रदर्शन को देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी। बीते दिनों बीजेपी के नेताओं ने हनुमान को अपने-अपने हिसाब से जातियों में बांटना शुरू कर दिया था। ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
कांग्रेस ने मांग की है कि ऐसे नेताओं को हनुमान जी से माफ़ी मांगना चाहिए,जो उनकी जाति बताने पर तुले हुए है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंदिर में विभिन्न स्लोगन लिखे पोस्टर भी लगाए। जिसमें लिखा था, मैं राम भक्त हनुमान हूं। मुझे, वोट के लिए जाति में न बांटों।
ठण्ड के इस मौसम में भी उत्तर प्रदेश की राजनीति भगवान हनुमान पर गर्म है।
ये भी पढ़ें...योगी के हनुमान जी दलित वाले बयान पर ये क्या कह दिया BSP प्रदेश अध्यक्ष ने
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता पहले भागवान राम को और अब हनुमान को जातियों में बांटना शुरू कर दिया है। वहीं विपक्षी पार्टियों को भी बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल रहा है। इस राजनीतिक पहलु को सभी पार्टिया अपने-अपने तरीके से भुनाने में लगी है।
पूर्व केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के मुताबिक भगवान् को जाति के नाम नहीं बांटना चाहिए। भगवन श्रद्धा और आस्था का विषय होते है। उनको जाति में बांटने की जो लोग कोशिश कर रहे है। उन लोगों ने पहले राम को बांटा और आज हनुमान को बांटने पर अमादा है।यह लोग भगवान पर राजनीति कर रहे है। यह कृत्य बहुत गलत है। समाज में इसका सन्देश गलत जा रहा है।
ये भी पढ़ें...तो अब हनुमानजी को दलित बताने वाले योगी आदित्यनाथ के बयान की सफाई बुक्कल नवाब दे रहे हैं…
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!