प्रेमी के साथ रची पति को मारने की साजिश, नाकाम होने पर रचा अपने ही अपहरण का नाटक

प्यार में अंधी एक महिला ने प्रेमी व उसके एक दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करने की साजिश रची, जिसमे नाकाम होने पर उसने अपने बचाव में परिजनों को अपने अपहरण की झूठी सूचना दे दी।

Aditya Mishra
Published on: 21 Dec 2018 9:25 PM IST
प्रेमी के साथ रची पति को मारने की साजिश, नाकाम होने पर रचा अपने ही अपहरण का नाटक
X

बहराइच: प्यार में अंधी एक महिला ने प्रेमी व उसके एक दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या करने की साजिश रची, जिसमे नाकाम होने पर उसने अपने बचाव में परिजनों को अपने अपहरण की झूठी सूचना दे दी। परिजनों ने महिला के अपहरण की जानकारी पुलिस को दी । जांच के दौरान पुलिस ने महिला उसके प्रेमी व साथी को बरामद कर पति की हत्या की साजिश का पर्दाफाश करते हुये तीनो को जेल भेज दिया है ।

विसेसरगंज इलाके मजरा पटना के रहने वाले उमेश ने बीते 19 दिसंबर को दो अज्ञात लोगों की और से मारपीट कर खुद को बंधक बनाकर पत्नी मधु के अपहरण करने की बात कहते हुये पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई थी । अपह्रत मधु लगातार अपने फोन से परिजनों को अंजान जगह पर होने की बात बता रही थी।

ये भी पढ़ें...बहराइच : घाघरा नदी में नहाते समय गहरे पानी में चार लड़किया डूबी

पुलिस ने सर्विलांस की मदद से पुरैना नहर पुलिया के पास से मधु को बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ के दौरान जो कहानी सामने आई उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गयी।

मधु ने बताया की वो कौशल से प्यार करती थी । इसी वजह से उसने प्रेमी व उसके दोस्त की मदद से पति उमेश को रास्ते से हटाने के लिये साजिश रचकर शौच जाने के समय पति उमेश को साथ लेकर ग्राम के बाहर गयी जहां पर कौशल ने अपने दोस्त की मदद से उमेश को मारपीट कर पेड़ से बांध दिया। लेकिन उसे जान से मारने से पहले ही कुछ लोगों को उधर आते देख हम सभी वहां से भाग निकले ।

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि कौशल से प्रेम करने की वजह से महिला ने उसके दोस्त के साथ मिलकर पति उमेश को रास्ते से हटाने की साजिश की थी । नाकाम होने पर उसने खुद अपने अपहरण का नाटक किया । थाना विसेसरगंज पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

मधु , कौशल व शिवकुमार के खिलाफ धारा 307/342/323/506/120B व आम्र्स एक्ट के तहत मुक़दमा दर्जकर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से सभी को जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें...बहराइच : अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत कई झुलसे

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!