PM चाहते हैं कांग्रेस मुक्त भारत, जेटली बोले- सिर्फ खत्म हो परिवारवाद

By
Published on: 27 May 2016 6:55 PM IST
PM चाहते हैं कांग्रेस मुक्त भारत, जेटली बोले- सिर्फ खत्म हो परिवारवाद
X

लखनऊः पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था। अब वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि बीजेपी ये नहीं चाहती कि कांग्रेस खत्म हो जाए। बकौल जेटली, कांग्रेस मुक्त का मतलब है कि उनकी परंपरा खत्म की जाए। वह शुक्रवार को मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर मनाए जा रहे विकास पर्व कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कांग्रेस के बारे में क्या बोले जेटली?

-बीजेपी की राजनीतिक ताकत बढ़ रही है, लेकिन कांग्रेस एक परिवार के सहारे चल रही है।

-कांग्रेस मुक्त का मतलब ये है कि उनकी परंपरा को खत्म करना है।

-बीजेपी चाहती है कि कांग्रेस विपक्ष में हमेशा बनी रहे।

-जाधवपुर यूनिवर्सिटी और जेएनयू जैसे राष्ट्र विरोधी मुद्दों का समर्थन कर कांग्रेस ने खुद का बंटाधार किया है।

-एनडीए की 15 राज्यों में और कांग्रेस की 5 पर्वतीय और कर्नाटक में सरकार है। इसकी कल्पना तो अटल जी और श्यामा प्रसाद जी ने भी नहीं की होगी।

arun-2

स्लॉग ओवर का इंतजार नहीं करते

-जेटली ने कहा कि पहले दिन से मोदी सरकार काम कर रही है।

-बाकी पार्टियों की सरकारें पहले आराम करती हैं और पांचवें साल जल्दबाजी दिखाती हैं।

-हम स्लॉग ओवर का इंतजार नहीं करते।

-मंत्री के तौर पर इतनी मेहनत करनी होती है, ये मोदी के साथ काम करके महसूस हुआ।

जेटली ने और क्या कहा?

-आज देश के बाहर रहने वाले खुद को भारतीय कहने में गर्व महसूस करते हैं।

-गांवों में सड़कें बनाने के लिए राशि तीन गुनी की जाएगी।

-राज्यसभा में बहुमत नहीं, फिर भी 101 बिल पास कराए।

-देश में इस साल 25 नए रीजनल एयरपोर्ट बनेंगे, अभी 80 एयरपोर्ट हैं।

-पीयूष गोयल को 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने को कहा गया है।

arun-4

गांव के गरीबों तक पहुंचाएंगे संसाधन

-गरीबों के लिए एक लाख रुपए तक के फ्री इलाज की व्यवस्था थी, बजुर्गों को 30 हजार और देंगे।

-केंद्र के पास पर्याप्त बिजली है, लेकिन यूपी सरकार उसे नहीं खरीद रही है।

-सारे संसाधन गांव के गरीबों तक पहुंचाएंगे, इन्फ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करेंगे।

-आज केंद्र के पास पर्याप्त बिजली है लेकिन प्रदेश सरकार उसे खरीद नहीं रही है।

arun-52136

बाकी नेताओं ने क्या कहा?

-पूर्व सांसद लालजी टंडन ने कहा कि इस बार बजट ने किसानों का भरोसा बढ़ाया है।

-टंडन ने कहा कि चीन की आर्थिक रफ्तार धीमी है, भारत की रफ्तार आसमान छू रही है।

-मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाह ने बताया कि यूपी में 11 नए सेंट्रल स्कूल खुलेंगे।

-दिव्यांग स्टूडेंट्स को होम बेस्ड टीचिंग की सुविधा दी जा रही है।

-प्रभात झा ने कहा कि सरकार के 731 दिन में 459 योजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!