TRENDING TAGS :
अब केजीएमयू में मच्छरों के लार्वा पर निगरानी रखेगी कंट्रोल कमेटी की टीम
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मंगलवार (25 जुलाई) को हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी का गठन किया गया।
लखनऊ: किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मंगलवार (25 जुलाई) को हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी मेडिकल कॉलेज को साफ करने में सहयोग प्रदान करने और मच्छरों के लार्वा पर निगरानी रखने का कार्य करेगी।
केजीएमयू के वीसी डॉ. एम.एल.बी. भट्ट की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। वीसी भट्ट ने बताया कि परिसर में लार्वा की आ रही शिकायतों को ध्यान में रखकर हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी का गठन हुआ है। कमेटी के सदस्यों की नजर हमेशा परिसर के साफ-सफाई पर रहेगी।
यह भी पढ़ें .... KGMU में 500 रुपए के चक्कर में फंसा मरीज, PRO ने दिलाए पैसे
कमेटी के सदस्य
कमेटी के अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) प्रो. एसएन शंखवार हैं। इसके अलावा सचिव प्रो. डॉ. अमिता जैन विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग और इंफेक्शन कंट्रोल अधिकारी प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।
लार्वा नहीं पनपने देंगे
सीएमएस प्रो. एसएन शंखवार ने बताया कि हमारा हर संभव प्रयास रहेगा कि केजीएमयू परिसर संक्रामक बीमारियों से दूर रहे। कमेटी के सदस्य साफ-सफाई पर ध्यान देने के साथ लोगों को जागरुक भी करेंगे।
यह भी पढ़ें .... KGMU वीसी के आवास समेत कई सरकारी स्थानों पर मिला डेंगू का लार्वा
सीएमओ की टीम ने किया निरीक्षण
सघन वेक्टर जनित रोग कार्यक्रम के तहत सीएमओ की टीम ने मंगलवार को 70 वार्ड, 141 मोहल्लों का निरीक्षण किया। सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेयी ने बताया कि हर रविवार मच्छर पर वार प्रोग्राम के तहत अभियान जारी है। टीम शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ लार्वा का छिड़काव कर रही है।
32 स्थानों पर नोटिस जारी किए गए
टीम ने पंचायती राज निदेशालय, लोहिया भवन अलीगंज, लोकायुक्त आयोग शिविर कार्यालय, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, पोस्टल लाइब्रेरी जीपीओ, जीपीओ कैंटीन हजरतगंज आदि स्थानों पर नोटिस जारी किया गया।
22 स्थानों पर दोबारा निरीक्षण कर नोटिस दिया
सीएमओ टीम ने राजधानी के 22 स्थानों पर पुनः निरीक्षण किया। टीम ने इन स्थानों पर पहले भी नोटिस भेजी थी लेकिन इन स्थानों पर मच्छर जनित स्थिति नहीं पाई गई थी। टीम ने आज दोबारा निरीक्षण कर नोटिस दिया।
स्कूलों में कर रहे हैं जागरुक
सीएमओ की ओर से गठित टीम रोजाना स्कूलों में जाकर बच्चों को इस अभियान का हिस्सा बना रही है। टीम के सदस्य बच्चों को बीमारियों से बचने के उपाय बता रहे हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी पहुंच रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


