कोरोना: आदिति सिंह ने किया ये बड़ा एलान, ऐसे करेंगी दिहाड़ी मज़दूरों की मदद

कांग्रेस विधायक आदिति सिंह ने कहा कि "मैं आप सब से अनुरोध करती हूं कि उनकी हरसंभव मदद करें जिनकी रोजी-रोटी पर सीधे असर पड़ा है।"

SK Gautam
Published on: 21 March 2020 9:44 PM IST
कोरोना: आदिति सिंह ने किया ये बड़ा एलान, ऐसे करेंगी दिहाड़ी मज़दूरों की मदद
X

रायबरेली: जिले के सदर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आदिति सिंह ने कोरोना संकट को देखते हुए अपनी निधि से 3 महीने की सैलरी का दान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सदर विधायक आदिति सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैंने फैसला किया है कि अपना 3 माह का वेतन दिहाड़ी मजदूरों की सहायता में दान करूंगी।

सदर विधायक दिहाड़ी मज़दूरों को देंगी एक दिन की सैलरी

कांग्रेस विधायक आदिति सिंह ने कहा कि "मैं आप सब से अनुरोध करती हूं कि उनकी हरसंभव मदद करें जिनकी रोजी-रोटी पर सीधे असर पड़ा है।" गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते देश भर में लोगों को बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।लेकिन दिहाड़ी मजदूरों के लिए ये बहुत ही मुश्किल घड़ी है ऐसे में अदिति सिंह के इस प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है।

दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों को यूपी सरकार भी देगी बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के मजदूरों और गरीबों के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने प्रतिदिन तिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को बड़ी राहत देते हुए हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के मद्देनजर एक करोड़ 65 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त राशन देने की भी योजना बनाई है।

ये भी देखें: सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम, बीमारियों से भी बचेंगे और खर्चों से भी

कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी

दरअसल, भारत में कोरोना के कहर से लोग परेशान हैं। इस बाबत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछली कैबिनेट बैठक में बड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस दौरान लोगों से कहा गया कि वह कोरोना के मद्देनजर घरों से न निकले। हालाँकि हर रोज मजदूरी कर प्रतिदिन के हिसाब से पैसा कमाने वाले लोगों को इस निर्देश से भारी नुकसान होता।

ये भी देखें: कोरोना वायरस पर प्रशासन सर्तक, कई दुकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप

इसी कारण सीएम योगी ने दिशा निर्देश दिए कि एक कमेटी का गठन किया जाए तो तिहाडी पर काम करने वाले मजदूरों पर एक रिपोर्ट दें, इस रिपोर्ट के आधार पर मजदूरों को प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!