जिले के मरीजों के लिए अच्छी खबर, PHC-CHC में मिलेगी अब ये सुविधा

जनपद के समस्त प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में जल्द ही कोरोना हेल्प डेस्क बुखार और फ्लू के मरीजों की मदद करती हुई दिखाई देगी...

Ashiki
Published on: 22 Jun 2020 10:19 PM IST
जिले के मरीजों के लिए अच्छी खबर, PHC-CHC में मिलेगी अब ये सुविधा
X

हमीरपुर: जनपद के समस्त प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में जल्द ही कोरोना हेल्प डेस्क बुखार और फ्लू के मरीजों की मदद करती हुई दिखाई देगी। डेस्क पर कोरोना के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। डेस्क पर पैरामेडिकल स्टाफ इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर के साथ मौजूद रहेगा ताकि यहां आने वालों की स्क्रीनिंग भी हो सके। इस संबंध में प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े बैंक लूट: बेखौफ बदमाश हुए फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि शासन से पत्र मिलने के साथ ही जनपद की सभी पीएचसी और सीएचसी को हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जनपद में 40 पीएचसी/न्यू पीएचसी और 4 सीएचसी हैं। शासन से मिली गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना हेल्प डेस्क पर तैनात पैरा मेडिकल स्टाफ इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर से लैस होगा।

ये भी पढ़ें: औद्योगिक भूखंडों के आंवटन से आएगा निवेश ही निवेश, लोगों को मिलेगा रोजगार

स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें यह स्पष्ट रूप से अंकित किया जाएगा कि हेल्प डेस्क में फ्लू और बुखार के रोगियों की जांच की जाती है। सीधे हेल्प डेस्क पर जाने के लिए रास्ते की जानकारी भी बोर्ड पर दी जाएगी ताकि मरीज को इधर-उधर न भटकना पड़े। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरत के हिसाब से इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: पुलिस आगे-आगे दौड़ रही, गुस्साई भीड़ पीछे-पीछे, Video वायरल

स्वास्थ्य विभाग ने वेंडर्स के सैंपल जांच को भेजे

कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर वेंडर्स के सैंपल लिए। मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड के पुलिस सहायता केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फुटपाथ पर दुकानें रखने वालों की सैंपलिंग शुरू की। पीपीई किट पहने स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशिनयन ने यहां एक-एक करके 16 वेंडर्स के नमूने लिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि कुल 20 वेंडर्स के सैंपल लेने का टॉरगेट मिला था। इसके सापेक्ष आज 21 वेंडर्स के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं।

रिपोर्ट: रविंद्र सिंह

ये भी पढ़ें: Father’s Day: बेटी का पिता को अनोखा गिफ्ट, चांद पर खरीद कर दिया जमीन

Ashiki

Ashiki

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!