अब झांसी में बेकाबू हुआ कोरोना, 4 दिन में आए इतने मरीज

जनपद झांसी में कोरोना बीमारी की रफ्तार बड़ी तेज है और स्थिति बेकाबू हो गयी है। गुरुवार 9 जुलाई तक पिछले 4 दिनों में 165 कोरोना संक्रमित मरीज...

Newstrack
Published on: 10 July 2020 11:28 PM IST
अब झांसी में बेकाबू हुआ कोरोना, 4 दिन में आए इतने मरीज
X

झांसी: जनपद झांसी में कोरोना बीमारी की रफ्तार बड़ी तेज है और स्थिति बेकाबू हो गयी है। गुरुवार 9 जुलाई तक पिछले 4 दिनों में 165 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वहीं मृतकों की संख्या 52 हो गयी है। गुरुवार 9 जुलाई को 545 कोरोना सैम्पल जांचे गये जिसमें से रिकार्ड 52 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। ये अभी तक झाँसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे बड़ी उछाल है।

ये भी पढ़ें: कोरोना का तांडव, देश में 8 लाख ज्यादा हुए संक्रमित, इन राज्यों में लगा लॉकडाउन

जनपद में 285 एक्टिव कोरोना केस

हालत यह है कि कोरोना की बिगड़ती स्थिति से लोग सहमे हुये हैं और घरों में कैद हो गये हैं। वहीं गुरुवार को 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गयी है। इस प्रकार झाँसी में अब तक 33 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार झाँसी में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 442 पर पहुंच गया है। वहीं 124 कोरोना मरीज ठीक हो गये हैं जिसमें से 109 को पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त होने पर घर जाने दिया गया। इस प्रकार प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जनपद में 285 एक्टिव कोरोना केस हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कल पार्टी के सांसदों के साथ करेंगी बैठक

वहीं बुधवार 8 जुलाई को 527 कोरोना सैम्पल जांचे गये जिसमें 28 कोरोना पॉजिटिव पाये गये और 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुयी। इसके पूर्व 7 जुलाई मंगलवार को 562 कोरोना सैम्पल जांचे गये जिसमें 39 कोरोना पॉजिटिव पाये गये और 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुयी। इसी प्रकार 6 जुलाई सोमवार को झाँसी में 407 कोरोना सैम्पल जांचे गये जिसमें से 46 कोरोना संक्रमित पाये गये।

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी के अनुसार जनपद में अभी तक 11,706 कोरोना सैम्पल की जांच की जा चुकी है जिसमें 9504 निगेटिव पाये गये। इसमें 1645 की जांच रिपोर्ट अभी आना शेष है जिसमें से 195 मरीजों के सैम्पल रिेजेक्ट किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी 3030 मरीज क्वारंटाइन किये गये हैं।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: विकास दुबे की पत्नी लेगी बदला! अंतिम संस्कार के बाद बोलीं- ‘सबका हिसाब करूंगी’

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!