TRENDING TAGS :
Corona In Meerut: मेरठ में कोरोना की चौथी लहर की आहट, आज मिले 8 नए मरीज
Corona In Meerut: मेरठ में आज कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन ने बताया कि आज 3966 लोगों की जांच की गई, जिनमें कोरोना के 8 मरीज मिले हैं। फिलहाल 21 केस सक्रिय हैं।
मेरठ में कोरोना केस (Social media)
Corona In Meerut: कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच मेरठ में आज कोरोना (Corona Case In Meerut) के आठ नए मरीज मिले हैं। जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अखिलेश मोहन (District Chief Medical Officer Dr. Akhilesh Mohan) ने बताया कि आज 3966 लोगों की जांच की गई, जिनमें कोरोना के 8 मरीज मिले हैं। फिलहाल 21 केस सक्रिय हैं। यह सभी होम आइसोलेशन में हैं। छह मरीज ठीक हुए हैं।
जनवरी के आखिरी सप्ताह से काफी धीमी है कोरोना रफ्तार
कोरोना की रफ्तार जनवरी के आखिरी सप्ताह से ही काफी धीमी है। कभी-कभी इक्का दुक्का मरीज ही मिल रहे थे। पिछले कुछ दिनों से लगातार मरीज मिल रहे हैं, हालांकि दिल्ली एनसीआर में जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उतनी रफ्तार नहीं है, लेकिन फिर भी चौथी लहर की आशंकाओं को बल मिल रहा है। यहां बता दें कि मेरठ में कोरोना से करीब ढाई माह बाद गुरुवार को 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तलियान की मानें तो मृतक को पहले से भी गंभीर बीमारियां थीं। इससे पहले जिले में 8 फरवरी को कोरोना से मरीज की मौत हुई थी।
मेडिकल, जिला चिकित्सालय और चार सीएचसी पर एक और दो मई को मॉक ड्रिल की जाएगी
कोविड-19 की संभावित चौथी लहर की तैयारियों को परखने के लिए मेडिकल, जिला चिकित्सालय और चार सीएचसी पर एक और दो मई को मॉक ड्रिल की जाएगी। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, पीएल शर्मा जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी किठौर, सरधना, मवाना और हस्तिनापुर पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान मरीजों को बेड पर लिटाकर ऑक्सीजन आपूर्ति, उन्हें दी जाने वाली संभावित दवाइयां, उपकरण व स्टाफ की ट्रेनिंग को जांचा-परखा जाएगा। इन व्यवस्थाओं में नए बनाए गए पीआईसीयू वार्ड की व्यवस्थाओं को विस्तार से देखा जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का पीआईसीयू वार्ड किया तैयार
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन (District Chief Medical Officer Dr. Akhilesh Mohan) ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का पीआईसीयू वार्ड तैयार किया गया है। उधर,कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में जिस तरह से जरुरी दवाओं और चिकित्सकों की कमी है,वह अपने आप में चिंता का विषय है। सूत्रों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में 839 तरह की दवाएं रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से वहां इन दिनों 450 तरह की दवाएं उपलब्ध हैं। 389 प्रकार की दवाएं नहीं हैं। यही नही कॉलेज में 44 चिकित्सा शिक्षकों की कमी है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!