TRENDING TAGS :
Lucknow News: सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन घर पर ही होगा आयोजन
देश में उत्पन्न कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को उनके घर पर योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)
Lucknow News: देश में उत्पन्न कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को उनके घर पर योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके अधिक से अधिक लोगों तक यह बात पहुंचाई जायेगी । जनपदों में संचालित किए जा रहे योग वेलनेस सेण्टर्स एवं हेल्थ वेलनेस सेण्टर्स के द्वारा वर्चुअल माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया जायेगा।
यह जानकारी आज यहां आयुर्वेद सेवाएं के निदेशक प्रो एसएनसिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए प्रदेश के प्रधानाचार्यों अधीक्षक, राजकीय एवं निजी आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय,सभी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी तथा अधीक्षक राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी एवं औषधि निर्माणशाला को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रो सिंह ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में कॉमन योग प्रोटोकॉल का व्यापक प्रदर्शन प्रतिभागियों के घरों में गैर सामूहिक तरीके से किया जायेगा। घर पर ही रहकर 21 जून को प्रातः 7 बजे से 45 मिनट समय की कॉमन योग प्रोटोकॉल की ड्रिल करने के लिये अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जायेगा।
निदेशक प्रो सिंह ने बताया कि आयुष कवच ऐप तथा उप्र राज्य आयुष सोसाइटी के फेसबुक पेज पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रातः 7 बजे से कॉमन योग प्रोटोकॉल का सजीव प्रसारण होगा। इसके अतिरिक्त आयुष कवच एप तथा उप्र राज्य आयुष सोसाइटी के फेसबुक पेज पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपरान्ह 4 बजे रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं योग पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयुष कवच एप तथा उप्र राज्य आयुष सोसाइटी के फेसबुक पेज पर गत 11 मई से प्रतिदिन प्रातः 8 बजे लाइव योग सेशन संचालित किया जा रहा है एवं 15 से 21 जून तक प्रातः 10 बजे योग लेक्चर सीरीज प्रारम्भ होगी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!