TRENDING TAGS :
Coronavirus:आंशिक कोरोना कर्फ्यू और ट्रिपल टी का कमाल, गोरखपुर में गिरा संक्रमण का ग्राफ
Coronavirus: आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति से गोरखपुर में कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने में बड़ी सफलता मिली है।
कोरोना वायरस (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)
Coronavirus, गोरखपुर: आंशिक कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) की नीति और ट्रिपल टी की रणनीति से गोरखपुर में कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने में काफी हद तक सफलता मिली है। 20 दिनों में जिले में एक्टिव केस आधे से भी कम पर हैं तो प्रतिदिन मिलने वाले नए केस में भी पीक से करीब 90 फीसद की गिरावट आई है।
अप्रैल माह में गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देख लोग भयाक्रांत होने लगे थे। 25 अप्रैल को जिले में एक दिन के सर्वाधिक 1440 नए मामले आए। 30 अप्रैल को कुल एक्टिव केस की संख्या 10308 पर पहुंच गई। कोरोना का सेकंड वेव पहले वेव की तुलना में कई गुना रफ्तार वाला रहा। इस पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो मोर्चे खोले। पहला लोगों के जीविका की रक्षा करते हुए संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए आंशिक कोरोना कर्फ्यू और दूसरा संक्रमण की हो चुकी दस्तक के खिलाफ ट्रिपल टी का हथियार। योगी सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू की शुरूआत 16 अप्रैल को इस घोषणा से की कि शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी सेवाओं व आवागमन पर पाबंदी रहेगी। सरकार इसे चरणवार बढ़ाती गई और 3 मई से क्रमशः सप्ताह-सप्ताह के लिए इसे बढ़ाने का क्रम जारी रखा गया। आंशिक कोरोना कर्फ्यू के बीच संक्रमित हो चुके लोगों का पता लगाने और उनके इलाज के लिए ट्रिपल टी मॉडल यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट को लगातार तेज किया।
आंशिक कोरोना कर्फ्यू और ट्रिपल टी मॉडल से कोरोना संक्रमण में कमी की तस्दीक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े करते हैं। डेली केस के पीक (25 अप्रैल को 1440) की तुलना में काफी कम 20 मई को 195, 21 मई को 294 व 22 मई को 180 केस मिले हैं। कुल एक्टिव केस भी अधिकतम के आंकड़े से गिरकर आधे से भी कम (4525) पर आ गए हैं। लोग सरकार द्वारा तय गाइड लाइन का पालन करते रहे तो संक्रमण का ग्राफ दहाई और फिर इकाई की ओर लुढ़कता रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!