TRENDING TAGS :
कोरोना संक्रमण से मचा कोहराम, चिकित्सक समेत छह लोगों की मौत
कल्पीपारा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा चिकित्सक समेत छह लोगों की कोरोना से मौत होने की खबर है।
फोटो— कोविड सेंटर (साभार— सोशल मीडिया)
बहराइच। जिले में कोरोना संक्रमण से हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं। कल्पीपारा स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा चिकित्सक समेत छह लोगों की कोरोना से मौत होने की खबर है। सभी का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा था। प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। कोरोना से लगातार हो रही मौतों पर स्वास्थ्य विभाग अंकुश लगा पाने में विफल दिख रहा है।
जिले में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। शहर के मोहल्ला चांदपुरा निवासी सलामत खान (60) कल्पीपारा में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में संविदा चिकित्सक थे। इसके अलावा वह प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। परिवार के मुताबिक डॉ. सलामत कोरोना पॉजिटिव थे। रविवार को उनकी कोरोना से मौत हो गई। जबकि दरगाह थाना क्षेत्र निवासी नफीस और काजीजोत निवासी आशीष (30) की भी कोरोना से मौत हो गई।
वहीं शहर निवासी कांती सिंह (55), श्रावास्ती जिले के गिलौला निवासी कृष्णा देवी (58) और नरवरपुर गांव निवासी शांती देवी (58) की सोमवार को कोविड अस्पताल में मौत हो गई। सभी का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करवाया गया है। साथ ही जिले में लगातार कोरोना संक्रमण से मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के लाख दावों के बावजूद कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!