कोरोना से बिगड़े हालात: अपनों के निशाने पर योगी सरकार, BJP नेता उठा रहे सवाल

कोरोना संक्रमण की वजह यूपी में अभी तक तीन बीजेपी विधायकों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही सीएम योगी समेत सत्तापक्ष और विपक्ष के तमाम नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Dharmendra Singh
Written By Dharmendra Singh
Published on: 29 April 2021 11:24 PM IST (Updated on: 30 April 2021 10:38 PM IST)
yogi adityanath
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। राज्य की बिगड़ी स्थिति के लिए विपक्षी दल योगी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, तो वहीं अब बीजेपी नेता भी सवाल खड़ कर रहे हैं। ऐसे में अब विपक्ष के साथ-साथ योगी सरकार अपनों के भी निशाने पर आ गई है। कोरोना संक्रमण की वजह यूपी में अभी तक तीन बीजेपी विधायकों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही सीएम योगी समेत सत्तापक्ष और विपक्ष के तमाम नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से निधन हो गया। कोरोना संक्रमित बीजेपी विधायक केसर सिंह का नोएडा के अस्पताल में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद गंगवार के बेटे ने यूपी सरकार पर सवाल खड़ा किया है। विधायक के बेटे ने कहा कि यूपी सरकार अपने ही विधायक का ही इलाज नहीं करा पा रही है, मुख्यमंत्री कार्यालय पर बार बार कॉल करने पर भी कोई फोन नहीं उठ रहा है।
विधायक केसर सिंग गंगवार का एक पत्र भी सामने आया है। उन्होंने ने अपनी मौत से 2 दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी थी। इस पत्र में उन्होंने अपने लिए मैक्स अस्पताल में बेड की व्यवस्था करने की मांग की थी। लेकिन मैक्स में उन्हें जगह नहीं मिल पाई, लेकिन बरेली प्रशासन ने उन्हें नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था।




भदोही में बीजेपी के जिला महामंत्री लाल बहादुर मौर्य की कोरोना से मौत हो गई। बताया गया कि बीजेपी के जिला महामंत्री का आईसीयू में बेड और रेमडेसिविर ना मिलने की वजह से निधन हो गया।
लाल बहादुर मौर्य की कोरोना से मौत के बाद भदोही जिले की औराई सीट से बीजेपी विधायक दीनानाथ भाष्कर ने पार्टी नेता की मौत के लिए अपनी ही सरकार के सिस्टम पर आरोप मढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आईसीयू में जगह नहीं मिलने और रेमडेसिविर इजेक्शन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से मौत हुई। बीजेपी विधायक ने सीएम योगी को पत्र लिखकर पार्टी के जिला महामंत्री की मौत के मामले की जांच कराने की मांग की है।




तो वहीं उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं की शेखूपुर सीट से बीजेपी विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने बदायूं मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने बदायूं मेडिकल कॉलेज के प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मांग की है कि उत्तर प्रदेश शासन की टीम मेडिकल कॉलेज के खिलाफ जांच करे, जिससे यहां पर मरीजों को अच्छा इलाज हो सके।




गोला खीरी से विधायक अरविंद गिरि ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि 10 दिनों में सैकड़ों लोगों ने आॅक्सीजन के अभाव में जान गंवा दी है। बता दें कि इनके अलावा सरकार में मंत्री और बीजेपी सांसद भी प्रदेश के प्रशासन पर सवाल खड़े कर चुके हैं।










Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!