TRENDING TAGS :
ये है टाइम बाबू, जिनकी कमाई अधिकारी से भी है ज्यादा, घूस लेते कैमरे में कैद
कानपुर: जिले के फजलगंज डिपो में संविदा के पद पर तैनात टाइम बाबू जिनका वेतन मात्र सात हजार रुँपये मासिक है l लेकिन इनकी एक दिन की कमाई 13 हजार रुपये है और एक माह की 3 लाख 90 हजार रुपये है l शायद इतना वेतन किसी अधिकारी का भी नही होगा l
यह भी पढ़ें...योगी राज में राज कर रहा है ये एसडीएम, मंत्री ने दिए जांच के आदेश
ये टाइम बाबु सिटी बसों का रूट खोलने के 500 रुपये और कंडेक्टर व् चालक की ड्यूटी लगाने के लिए रोजाना 100 रुपये वसूलते है lयदि ने किसी ने भी उन्हें 100 रुपये नही दिए तो उसे सजा के तौर पर 2 माह तक ड्यूटी नही मिलेगी l फजलगंज डिपो में 130 सिटी बसे है ,यदि एक कंडक्टर से 100 रूपये लिए गए और उसके मनमुताबिक रूट के 500 रुपये लिए गए तो आप अंदाजा लगा सकते है कि कितना रूपया एक दिन का हो गया l
फजलगंज डिपो में टाइम कीपर जिन्हें टाइम बाबु के नाम से जाना जाना जाता है और इनका असली नाम है महेंद्र श्रीवास्तव l यह अपने आप को डिपो के एआरएम दिनेश श्रीवातव का रिश्तेदार बताते है ,जिसकी वजह से इनकी फजलगंज डिपो में इतनी हनक है कि किसी की भी हिम्मत नही है कि कोई उनसे ऊंची आवाज में बात कर सके l
यह भी पढ़ें...कानपुर से लापता तीनों लड़कियां जिंदा है तो जिनकी आँखे निकली वो कौन थी?
फजलगंज के ही एक ड्राइवर ने इनका वीडियो बनाया है जिसमे वह रूट तय करने और ड्यूटी लगाने के नाम पर पैसे लेते हुए साफ़ दिख रहा है l नाम नही बताने की शर्त पर उसने बताया कि महेंद्र श्रीवास्तव सिटी बसों का रूट तय करते है l डिपो में 130 बसे है एक बस में एक ड्राइवर होता है और एक कंडेक्टर होता l जो ड्राइवर और कंडेक्टर बस पर ड्यूटी लगवाएगा उसे फौरन 100 रुपये देने होगे तभी ड्यूटी के लिए उसे स्लिप दी जाएगी l ज्यादा कमाई वालो रूट के लिए 500 रुपये देने होते है , उन्होंने बताया कि आप हमको 500 रुपये दो चाहे इसके लिए टिकट में खेल भी करना पड़े तो कोई बात नही है l
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!