यूपी में टीकाकरण के दिन तय, जानिए हफ्ते में कब मिलेगी वैक्सीन

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 178 नए मामले सामने आये हैं। इस समय प्रदेश में 1,851 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 865 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

Monika
Published on: 14 March 2021 11:05 PM IST
यूपी में टीकाकरण के दिन तय, जानिए हफ्ते में कब मिलेगी वैक्सीन
X
कोरोना वैक्सीनेशन की रही यही रफ्तार तो 70 प्रतिशत आबादी को टीका देने में लगेंगे 10.8 साल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 178 नए मामले सामने आये हैं। इस समय प्रदेश में 1,851 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 865 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा मरीज निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

एक दिन में कुल 96,162 सैम्पल की जांच

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 96,162 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 3,27,57,452 सैम्पल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 5,94,693 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,221 क्षेत्रों में 5,12,724 टीम दिवस के माध्यम से 3,15,14,761 घरों के 15,30,03,873 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश भर में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, मेडिकल कालेज एवं जिला चिकित्सालय में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जा रहा है।

सोमवार से शनिवार कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण

उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जा रहा है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अगले सप्ताह से सभी मेडिकल काॅलेज, सभी जिला अस्पताल तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार से शनिवार तक कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो को-माॅर्बिड 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो 60 वर्ष के ऊपर आयु वर्ग के हैं उनके लिए किसी प्रकार की कोई भी शर्त नहीं है वे अपना नजदीकी सेन्टर पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 26,43,841 कोविड वैक्सीनेशन की डोज लगायी गयी, इनमें से 20,30,600 व्यक्तियों को पहली डोज लगी है इनमें से 6,13,241 को दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में रूपये 250 प्रति डोज नियत की गयी है। 250 रूपये से अधिक पैसे मांगे जाते है तो जिले के सीएमओ को सूचित करे।

कोविड प्रोटोकाॅल का पालन

प्रसाद ने बताया कि ग्राम निगरानी समिति/मोहल्ला निगरानी समिति, स्वयंसेवी संगठन एवं जन-प्रतिनिधियों से अपील है कि आपके आसपास जो भी बुजुर्ग हैं उन्हें सेन्टर पर ले जाकर उनका कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण अवश्य करायें, जिससे उन्हें कोराना संक्रमित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!