Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
नोएडा में पटाखा चलाने के लिए प्राधिकरण तय करेगा स्थान
नोएडा : शहर में पटाखे एक नियत स्थान पर चलाए जा सकेंगे। इसके लिए प्राधिकरण स्थान की तलाश कर रही है। यहा सेक्टरों व ग्रामीण इलाकों में एक स्थान तय कर दिया जाएगा। इन स्थानों पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत रात्रि आठ से 10 बजे तक पटाखे चलाए जाएंगे। इसके बाद शहर में यदि कहीं पटाखा चलाते हुए देखा गया तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें :बवाली वकील दीप्ति चौधरी जमानत पर रिहा, बार एसोसिएशन ने रद की सदस्यता
ये भी देखें :डिजिटाइज्ड फाइलें आॅनलाइन न होने से बढ़ रही दुश्वारियां दो हजार से अर्जियां लंबित
ये भी देखें :अब देखें BHU के रंगीन मिजाज ‘चौबे सर’ का वायरल वीडियो
ये भी देखें :बनारस में अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, इतने का माल हुआ जब्त
सर्वोच्य न्यायालय ने अपने फैसले में साफ कहा है कि केवल उन्हीं पटाखों को बेचने की अनुमति होगी जिससे पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो। आदलत ने सेफ और ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति दी है। फैसले के मुताबिक, ये पटाखे एक तय समय में तय किए गए एरिया में ही बेचे जाएंगे। अपने मन से आप कहीं भी पटाखों की बिक्री नहीं कर सकते। विशेष दिन पर पटाखों को जलाने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। आप तय समय में ही पटाखे जला सकते हैं। दिवाली को आप सिर्फ दो घंटे के लिए ही पटाखे जला पाएंगे। इसके लिए तय समय है राम 8 से 10 बजे तक। इस समयावधि को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए है।
प्राधिकरण शहर में ऐसे खुले स्थानों की तलाश कर रहा है। जहा शहर के लोग समय सीमा में पहुंचकर पटाखे चला सकेंगे। इन स्थानों के अलावा वह कहीं ओर पटाखे न जलाए जाए इसका भी ध्यान रखा जाएगा। दरसअल, समय सीमा को देखते हुए ही स्थानों का चयन किया जा रहा है। ताकि निर्देशों के अनुपालन में कार्य हो सके। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया गांव व सेक्टरों में अलग-अलग स्थान चिन्हित किए जाएंगे। इसके साथ ही जिन स्थानों पर पटाखे बेचे जाएंगे वहां के लिए स्थान चिन्हित करने का कार्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही प्राधिकरण ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। समय कम है लिहाजा लोगों के बीच जाकर , आरडब्ल्यूए व ग्रामीण संगठन से मिलकर जागरूक करने का काम किया जाएगा।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!