TRENDING TAGS :
झांसी: क्रेशर कारोबारी ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
क्रेशर कारोबारी ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। यह क्रेशर कारोबारी काफी दिनों से तनाव में चल रहा था।
फाइल फोटो
झाँसी: क्रेशर कारोबारी ने मंगलवार की सुबह झाँसी-कानपुर रेलवे लाइन के मध्य ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। यह क्रेशर कारोबारी काफी दिनों से तनाव में चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। नवाबाद थाना क्षेत्र के बाबूलाल कारखाना के पास रहने वाले निशाकांत गुप्ता क्रेशर संचालक थे। इसके अलावा वह भाजपा नेता व एक समाचार पत्र के संपादक भी थे। उनके दो बेटा भी है।
इनमें तीन माह पहले एक बेटा की शादी हो चुकी हैं, जबकि दूसरा बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है। क्रेशर कारोबार में उन्हें काफी नुकसान हो गया जिससे वह काफी परेशान चल रहे थे। बताते हैं कि निशाकांत गुप्ता मंगलवार को पैदल ही घर से चले गए। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। थोड़ी देर बाद परिजनों ने फोन लगाया तो पता चला कि वह रेलवे लाइन किनारे घायल अवस्था में पड़े है।
जानकारी लगते ही परिजन व अन्य लोग वहां पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलते ही ग्वालियर रोड पुलिस चौकी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है। इस संबंध में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी का कहना है कि निशाकांत गुप्ता कारोबारी पिछले काफी समय से कई बीमारियों से पीड़ित था। इसके चलते वह तनाव में आ गया था। घर से बिना किसी को बताए निकल गया और सीधे झाँसी-कानपुर रेलवे लाइन के मध्य ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
बीमारी से दुखी युवक ने कर ली आत्महत्या
कोतवाली थाना क्षेत्र के दरीगरान मोहल्ले में सुनील खटीक परिवार समेत रहता था। सोमवार की शाम उसने घर पर खाना और घर से बिना बताए कहीं चला गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। वहीं, मंगलवार की सुबह कुछ लोग पंचवटी कालोनी के पास से निकली रेलवे लाइन किनारे से गुजर रहे थे, तभी रेलवे पटरी पर एक युवक की लाश दिखाई दी। इसकी जानकारी लगते ही मोहल्लावासी व अन्य लोग रेलवे लाइन पर पहुंचे। वहां शव की शिनाख्त कर ली। यह शव सुनील खटीक का है। परिजनों का कहना है कि सुनील खटीक काफी दिनों से बीमार चल रहा था। इसी बीमारी के चलते उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
युवक ने फाँसी लगाकर दे दी जान
नवाबाद थाना क्षेत्र के ज्वाला महाराज का बगीचा में रहने वाला जितेन्द्र कुशवाहा कपड़े की दुकान पर काम करता था। कुछ दिनों से दुकान पर नहीं जा रहा था। मंगलवार को दोपहर के समय वह दूसरी मंजिल वाली छत पर गया और गले में रस्सी का फंदा बांधकर लटक गया। इसकी जानकारी लगते ही घर के लोग इकट्ठा हो गए। फाँसी के फंदे से नीचे उतारकर उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गए। यहां चिकित्सक ने जितेन्द्र कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कोरोना से एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर की मौत
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से झाँसी में हालात बेकाबू होते चले जा रहे हैं। मंगलवार को एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर संजीव तिवारी (40) की कोरोना के कारण मौत हो गई। वे पांच दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालात बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेंटर पर रखा गया था। दोपहर के समय उन्होंने दम तोड़ दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!