बीजेपी नेता को अपराधी ने जेल से किया फोन, मांगा रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी

कादीपुर तहसील के नारायण गैस सर्विस के मालिक आनन्द मिश्रा जो की भाजपा महा सम्पर्क अभियान के जिला संयोजक हैं, के पास बीते 16 तारीख को फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रिशू सिंह कादीपुर बताया और कहा कि अब तो बिना किसी मुश्किल के बिजनेस अच्छा चल रहा है मुलाकाती नही भेजते न ही मिलते हो कल भेजवाइये।

Shivakant Shukla
Published on: 24 Dec 2018 9:19 PM IST
बीजेपी नेता को अपराधी ने जेल से किया फोन, मांगा रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी
X

सुल्तानपुर: उत्तरप्रदेश की जेलों में कानून को ताक पर चलने वाला ‘खेल’ किसी से छिपा नहीं है। आए दिन कोई ना कोई कहानी जेल की चाहरदीवारी से बाहर आकर सारी व्यवस्था की पोल खोल रहा है। हाल ही में रायबरेली जिला जेल में बंदियों का असलहा सजाकर शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था, उसमें जेल प्रशासन की मिलीभगत सामने आई थी। आरोप लगे थे कि, बैरक में नशे का सामान उन्ही के जरिए पहुंचाया जाता है। इस बार सुर्खियों में आया है पड़ोसी जिला सुल्तानपुर, लेकिन सुल्तानपुर से जो तस्वीर सामने आई है वो चौकाने वाली है। क्योंकि, सुल्तानपुर की जेल बैरक से एक अपराधी ने सत्ताधारी दल के नेता से फोन कर रंगदारी मांग ली, और रूपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली है। बहरहाल व्यापारी ने सम्बंधित थाने में तहरीर दे कर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

ये भी पढ़ें— राम मंदिर पर SC में 4 जनवरी को सुनवाई, जावड़ेकर बोले- रोजाना सुनवाई करे कोर्ट

ये है पूरा मामला

कादीपुर तहसील के नारायण गैस सर्विस के मालिक आनन्द मिश्रा जो की भाजपा महा सम्पर्क अभियान के जिला संयोजक हैं, के पास बीते 16 तारीख को फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रिशू सिंह कादीपुर बताया और कहा कि अब तो बिना किसी मुश्किल के बिजनेस अच्छा चल रहा है मुलाकाती नही भेजते न ही मिलते हो कल भेजवाइये।

ये भी पढ़ें— राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

आनन्द मिश्रा का कहना है कि मैं फोन सुनता रहा फिर काट दिया कि दुबारा काल आयेगी दुबारा काल नही आई। दूसरे दिन जब ऑफिस में चर्चा हुई तो स्टाफ ने बताया कि उनके पास भी उक्त नम्बर से फोन आया था। लेकिन क्या बात हुई उन लोगो ने नही बताया बहरहाल पेट्रोल पम्प मालिक आन्नद ने कोतवाली कादीपुर में तहरीर देकर जान माल सुरक्षा की गुहार लगाई है।

कई मामलों में है रिशू सिंह का नाम

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र से फिलवक्त जरायम की दुनिया में दो नाम सामने आते हैं, एक नाम है पकंज सिंह तो दूसरा नाम रिशू सिंह दोनों एक जमाने में मित्र हुआ करते थे। लूट, हत्त्या, रंगदारी जैसे तमाम वारदातों में दोनों का नाम सामने आता रहा है। ठेकेदारी के विवाद में जंग बहादुर सिंह की हत्या के बाद पंकज सिंह व रिशू सिंह में दुश्मनी हो गई दुश्मनी इस क़द्र बढ़ गई की दोनों एक दूसरे के जान के दुश्मन हो गए।

ये भी पढ़ें— सुषमा स्वराज ने देखी प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियां, बताया क्यों खास है आयोजन?

इसी के चलते कादीपुर के नूरपुर में तीन हत्त्या हुई थी जिसमे रिशू सिंह का नाम सामने आया था इसी के साथ अवंतिका कांड, हाजी मुन्ने हत्या कांड व कुछ माह पूर्व व्यापारी से वसूली को लेकर किये गये फायर जैसे वारदातों में रिशू सिंह का नाम उजागर रहा है। जो की अभी जिला कारागार में बंद है लेकिन कारागार के अन्दर से अपने कारनामो को अंजाम दे रहा है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!