Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
गन्ने में मगरमच्छ : एक को वन विभाग ने पकड़ा दूसरा- भाग निकला
हरदोई: हरदोई के टड़ियावां इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक गन्ने के खेत मे दो मगरमच्छ देखे गए।सूचना ग्रामीणों ने पुलिस के साथ वन विभाग को दी और जब तक विभागीय लोग पहुंचते एक मगरमच्छ भाग निकला लेकिन दूसरे को ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें ..... आपरेशन त्रिनेत्र के तहत एसपी हरदोई की अनोखी पहल, समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे अपराधी
टड़ियावां क्षेत्र से निकली गोमती नदी से किसी तरह भटक कर मेडिया नाले से होते हुए यह विशालकाय मगरमच्छ गांव देविहा फत्तेपुर निवासी भालू के गन्ने के खेत मे सुबह ग्रामीणों द्वारा देखे गए।इससे सनसनी फैल गयी और जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां को दी गई।सूचना मिलते ही राकेश चन्द्र आनन्द,उप निरीक्षक अजीत सिंह, मो.इंतजार हुसैन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे।
यह भी पढ़ें .....हरदोई के आर्यन को मिला यूरेशिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड
मामले की सूचना ग्रामीणों और पुलिस द्वारा वन विभाग को भी दी गयी।सूचना पाकर क्षेत्रीय वन अधिकारी रत्नेश श्रीवास्तव ने सहयोगी वन दरोगा श्याम सिंह,वन रक्षक गोपाल राय एवं बृजलाल वर्मा टीम के साथ पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे उसे कब्जे में लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मगरमच्छ काफी बड़ा था कोई दुर्घटना नहीं हुई। उसे वन कर्मियों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं डीएफओ जगदीश चंद्र ने बताया कि मगरमच्छ को कब्जे में लेकर नैमिष के पास गोमती नदी में छोड़ दिया गया।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!