TRENDING TAGS :
मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा- UP में 63 प्रतिशत बैंक खाते आधार से जुड़े
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि प्रदेश में लगभग 63 प्रतिशत बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराया जा चुका है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि प्रदेश में लगभग 63 प्रतिशत बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराया जा चुका है और शेष बैंक खातों को भी आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें ....अब पैन से आधार को लिंक करना हुआ आसान, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की SMS सुविधा
इसके लिए प्रदेश में संबंधित विभागों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य योजना को क्रियान्वित कराने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ने गुरुवार को शास्त्री भवन स्थित अपने सभागार में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए संबंधित विभागों की बैठक में कहा कि किसानों को खाद एवं उर्वरकों का भुगतान भी डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किए जाने की व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें ....आरटीआई: सरकारी कर्मचारियों को 45 लाख, आम नागरिक को ठेंगा !
उन्होंने कहा कि प्रदेश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है, जिसके माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाना है।

मुख्य सचिव ने कहा, "बैंकों को 10 लाख नई पीओएस मशीनों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी सितंबर, तक आधार कार्ड पर आधारित पीओएस मशीनों को लगाने एवं संचालित कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित किया जाए।
यह भी पढ़ें ....UPSC Exam 2017: एडमिट कार्ड में फोटो साफ न हो, तो ले जाएं आधार कार्ड
भटनागर ने कहा कि पेट्रोल पंप, उर्वरक डिपो, नगर निकायों, ब्लाक ऑफिस, सड़क परिवहन कार्यालयों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, अस्पतालों सहित अन्य संस्थानों में डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित किया जाए।
--आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

