TRENDING TAGS :
शाहजहांपुर के क्राकरी गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक
सदर बाजार के कटिया टोला मोहल्ले में स्थित एक क्राकरी के गोदाम में गुरुवार को अचानक से आग लग गई। उसके अंदर लाखों का सामान रखा हुआ था। आग ने देखते ही देखते पड़ोस की दो बिल्डिंग को भी अपनी चपेट मे ले लिया। इस दौरान गोदाम में रखा सामान जलकर ख़ाक हो गया।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित एक क्राकरी के गोदाम मे भीषण आग लग गई। बिल्डिंग से धुँआ उठता देख आसपास के लोग वहां जमा हो गये। दमकल और पुलिस दोनों को तत्काल सूचना दी गई। जिसके बाद से वहां पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक राहत बचाव का काम जारी रहा।
ये भी पढ़ें...यूपी: शाहजहांपुर में सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जमकर काटा बवाल
ये है पूरा मामला
सदर बाजार के कटिया टोला मोहल्ले में स्थित एक क्राकरी के गोदाम में गुरुवार को अचानक से आग लग गई। उसके अंदर लाखों का सामान रखा हुआ था। आग ने देखते ही देखते पड़ोस की दो बिल्डिंग को भी अपनी चपेट मे ले लिया। इस दौरान गोदाम में रखा सामान जलकर ख़ाक हो गया।
थोड़ी ही देर में वहां से चीखने- चिल्लाने की आवाजें आने लगी। दमकल और पुलिस दोनों को तत्काल सूचना दी गई। जिसके बाद से वहां पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई। पुलिस तो किसी तरह से घटना स्थल तक पहुंच गई लेकिन रास्ता पतला होने के कारण दमकल की गाड़ियां वहां नहीं पहुंच सकी।
ये भी पढ़ें...शौचालय न होने से शाहजहांपुर के इस गांव में टूट जाती है शादी
खबर लिखे जाने तक पुलिस और दमकल के अधिकारी मौके पर डटे रहे। अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आगे लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की चार गाङियां मौके पर भेज दी गई है। सभी कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी आग से हुए नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। आग पर पर काबू पाने के बाद ही इसके कारणों का पता लगाया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर की दो पत्थरबाज लड़कियों ने चलवा दिए लाठी-डंडे, कई घायल
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!