TRENDING TAGS :
गन्ना आयुक्त को हाईकोर्ट की चेतावनी, किसानों के ब्याज का मामला निपटाएं
प्रयागराज: गन्ना किसानों के बकाया 25 सौ करोड़ रुपए की ब्याज की रकम का भुगतान नहीं करने पर हाईकोर्ट ने गन्ना आयुक्त को कड़ी चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें.... मशहूर कॉमेडियन हसन खान उर्फ पप्पू पॉलिस्टर का हुआ निधन, इस फिल्म से आये थे चर्चा में
अवमानना के मामले में कोर्ट में मौजूद गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी से कोर्ट ने कहा कि, वह दो माह में बकाए का भुगतान कर मामला समाप्त करें अन्यथा उनके ऊपर अवमानना का आरोप निर्मित किया जाएगा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक वीएम सिंह की अवमानना याचिका पर जस्टिस सुनीत कुमार सुनवाई कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें.... BHEL कंपनी में मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति विचार करने का निर्देश
याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने 2017 में गन्ना किसानों को ब्याज का भुगतान करने का आदेश दिया था। क्योंकि किसान भी बैंक से कर्ज लेता है और उसका ब्याज देता है। इसलिए चीनी मिलों द्वारा विलंब से किए गए भुगतान पर ब्याज पाने का हकदार है। चीनी मिलों पर करीब 2500 करोड़ रुपये का बकाया है। इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। कोर्ट ने दो माह में गन्ना आयुक्त को पूरा मामला निस्तारित करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें.... राज्यपाल ने विश्वविद्यालय कार्यपरिषद में न्यायिक सदस्य नामित किये
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!