Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
तेज बारिश में गिरी ईदगाह की दीवार, पांच मजदूरों की दबकर मौत
इलाहाबाद: भारी बारिश की वजह से झूंसी थाना क्षेत्र की नई बस्ती में ईदगाह की दीवार गिर गई, जिसमें दबकर पांच लोगों की मौत मौत हो गई। पिछले एक माह से ईदगाह की दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था।
दीवार निर्माण में थाना सोरांव के सठवां गांव के रहने वाले मजदूर काम करते थे। हादसे के वक्त ये सभी मजदूर रात में इसी कच्ची दीवार के पास तिरपाल डालकर सो रहे थे। देर रात हुई तेज बारिश में दीवार ढह गया जिसकी चपेट में ये मजदूर आ गए। मृतकों में मेठ बनवारी समेत कल्लू, रामनरेश, सोनू की दबकर मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस ईदगाह पर पिछले एक माह से काम चल रहा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से से दबे मजदूरों की लाश निकली और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!