CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है।

Newstrack          -         Network
Newstrack Network Newstrack - NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 3 May 2021 10:47 PM IST
CM Yogi Adityanath
X

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी यूपी 112 कंट्रोल रूम के वाट्सएप नंबर पर मैसेज के जरिए दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैसेज मिलते ही आलाधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है।

कंट्रोल रूम मुख्यालय 112 के ऑपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सर्विलांस समेत पुलिस की कई टीमें संदिग्ध नंबर की जांच करने के साथ ही उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लग गईं हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 29 अप्रैल को देर शाम करीब 8 बजे यूपी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के वॉट्सऐप नंबर पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में सीएम योगी को पांचवें दिन जान से मार देने की बात कही गई थी।
धमकी भरा मैसेज करने वाले ने कहा कि चार दिन के अंदर मेरा जो कुछ कर सकते हो कर लो। मैसेज की जानकारी पुलिस कर्मियों ने कंट्रोल रूम के ऑपरेशन कमांडर मुख्यालय अंजुल कुमार को दी। अंजुल कुमार ने आलाधिकारियों को बताया। इसके बाद एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने एडीसी सुरक्षा मुख्यालय समेत अन्य जानकारी दी।

पहले भी मिली थी धमकी

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दी गई हो। बीते साल मई, सितंबर और दिसंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी का फोन डायल-112 पर दी गई है।



Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!