TRENDING TAGS :
अब काटे जाएंगे 5 हजार पेड़, 11 किमी का ये सरकारी काम बना वजह
एटा: अलीगढ़ से कानपुर तक बन रहे एनएच-91 फोरलेन निर्माण की रफ्तार तेज हो गई है। जिले में बनने वाले 11 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण में बाधा बन रहे पेड़ों के कटान के लिए जिला प्रशासन ने वन विभाग को पत्र लिखा है। पेड़ों का कटान होते ही कार्यदायी संस्था निर्माण को तेज कर देगी।
43 किमी में बनेगा फोरलेन
जिले के 43 किमी क्षेत्र में हाईवे को फोरलेन किया जाना है। इसके लिए एनएचएआई ने 69.495 हेक्टेयर वानिकी भूमि का अधिग्रहण किया है। इस भूमि पर करीब 4940 पेड़ हैं। इनके कटान के लिए तैयारी है। इससे पहले शहर में बनने वाले 11 किमी लंबे बाईपास निर्माण के लिए पेड़ों का कटान होना है। इस मार्ग पर आने वाले करीब दो हजार पेड़ों के कटान के लिए जिला प्रशासन ने वन विभाग को पत्र लिखा है।
कोर्ट से फैसले के बाद मिलेगा मुआवजा
बाईपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है। शेष बचे 12 करोड़ रुपये के मुआवजे के हकदारों के मामले कोर्ट में होने से मुआवजे को जमा कर दिया गया है। कोर्ट से फैसला होने के बाद लाभार्थी को तय दर के हिसाब से मुआवजा दे दिया जाएगा। इसके साथ ही मार्ग निर्माण में आने वाले अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू होगा। कार्यदायी संस्था पीएनसी इंफ्राटेक ने जिले में डेरा डालकर काम शुरू कर दिया है। पेड़ों का कटान होते ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
इन पेड़ों की बढ़ी तादाद
महेंद्र सिंह तंवर, ज्वाइट मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एटा ने बताया कि बाईपास और फोरलेन क्षेत्र में बबूल, नीम, कंजी, शीशम और पपड़ी के पेड़ों की बड़ी संख्या है। इन पेड़ों को कटवाकर जगह को खाली कराया जाएगा। बाईपास निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। पेड़ों के कटान के लिए वन विभाग को पत्र लिखा गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!