रिटायर्ड कर्नल के साथ 1 करोड़ 40 लाख की ठगी, दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी गिरफ्तार

Anoop Ojha
Published on: 10 Nov 2018 8:08 PM IST
रिटायर्ड कर्नल के साथ 1 करोड़ 40 लाख की ठगी, दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी गिरफ्तार
X

नोएडा : रिटायर्ड कर्नल के साथ बीमा पॉलिसी के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी विनय चड्ढा को नोएडा पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था। शनिवार सुबह वह जैसे ही दुबई की फ्लाइट से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरा तो उसे दबोच लिया गया।

यह भी पढ़ें .......नोएडा प्राधिकरण की आय न होने से गांवों में नहीं बनाए गए शौचालय, हुआ ये हाल

कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने आरोपी के पास से 4675 दीनार (92 हजार भारतीय मुद्रा), 2527 रुपये और एक बैग बरामद किया है। आरोपी को कोर्ट मेंंपेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रिटायर्ड कर्नल रविंद्र नाथ पंडित सेक्टर-14 में अकेले रहते थे। वर्ष 2009 में न्यू गोविंदपुरा, दिल्ली निवासी विनय चड्ढा ने रविंद्र से बीमा पॉलिसी के लिए संपर्क किया। उन्हेंअपनी जाल में फंसा लिया और गलत प्रपत्र देकर बीमा करवा लिया। इस तरह उसने वर्ष 2016 तक रविंद्रनाथ से 1 करोड़ 40 लाख रुपये ठग लिए। जब रविंद्र नाथ के बेटे ने उनसे पैसोंं के बारे में पूछा तो इस ठगी के बारे में पता चला। इसके बाद कोतवाली सेक्टर-20 में विनय चड्ढा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद से विनय फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें .......खुशखबरी: अब जल्‍द सच होगा नोएडा में अपने घर का सपना, प्राधिकरण ने जारी किए प्रमाण पत्र

ठगी की जानकारी के बाद कर्नल की हुई थी मौत

पुलिस का कहना है कि यह मुकदमा वर्ष 2016 के जुलाई महीने में दर्ज किया गया है। इससे पहले जब उनके दोनों बेटोंं (उक पूणे में इंजीनियर, दूसरा आर्मी में) ने अपने पिता से पैसोंं की जानकारी ली तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। इसके बाद रिटायर्ड कर्नल रविंद्रनाथ को गहरा आघात लगा और मई 2016 में उनकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें .......नोएडा में बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से चार की मौत

इस तरह से की गई ठगी

आरोपी विनय चड्ढा पहले एचडीएफसी स्टैंडर्ड में फाइनेंसियल कंसल्टेंट था। कंपनी में भी उसने इस तरह की कई ठगी की तो कंपनी ने उसे बाहर निकाल दिया। बाद में वह फर्जी कागज तैयार कर पॉलिसी करने लगा। इसके तहत रविंद्रनाथ से 23 पॉलिसी करवाए। वर्ष 2009 से 2016 तक कैश व चेक के माध्यम से 1 करोड़ चालीस लाख रुपये ठग लिए। इसने रिटायर्ड कर्नल का पता और ईमेल आईडी भी फर्जी डाल दी।

यह भी पढ़ें .......नोएडा प्लाट आवंटन घोटाले के आरोपी यादव सिंह की याचिका खारिज

बैंक के बाहर पेंशन भी लेता था

जब कर्नल के पास बैंक में सारेपैसे खत्म हो गए तो प्रीमियम के नाम पर आरोपी विनय हर महीने उनके पेंशन से लेता था। इसके लिए हर महीने तय तिथि पर बैंक के बाहर खड़ा रहता था। कभी कैश लेता था तो कभी चेक पर उनका हस्ताक्षर करा लेता था।

यह भी पढ़ें .......RERA शिकायतों में नंबर वन बना नोएडा, आशियाने की चाहत में लुट रहे लोग

वारंट जारी होते ही भागा दुबई

कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद विनय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ तब वह देश छोड़कर ही भाग ही निकला। इसके बाद उसने कई देशोंं में भ्रमण किया। हालांकि उसे लुक आउट नोटिस जारी होने की जानकारी नहींं थी। इसी कारण वह दुबई से भारत आने के दौरान एयरपोर्ट पर पकड़ा गया।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!