रोमांचक जीत के साथ चैंपियन बना दिल्ली पब्लिक स्कूल

इसके साथ ही आपको बता दें कि जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलपीएस सहारा स्टेट की टीम 16.5 ओवर में 86 रन ही बना सकी। अनिकेत सिंह ने एक छोर पर टिके रहकर 44 गेंदों पर 7 चौकों की सहायता से 42 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली पब्लिक स्कूल से नीलेश ने 2 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सुयश ने 3 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके।

Harsh Pandey
Published on: 25 Oct 2019 9:57 PM IST
रोमांचक जीत के साथ चैंपियन बना दिल्ली पब्लिक स्कूल
X

लखनऊ: नीलेश (तीन विकेट) व सुयश (दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सहारे दिल्ली पब्लिक स्कूल (गोमतीनगर एक्सटेंशन) ने 11वीं कुंवर मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।

कॉल्विन कॉलेज प्रांगण में खेले गए रोमांच फाइनल मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) सहारा स्टेट को आठ रन से मात दी। एलपीएस से मैन ऑफ़ द मैच अनिकेत सिंह (42) ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका।

दिल्ली पब्लिक स्कूल (गोमतीनगर एक्सटेंशन) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वरूण (26 रन, 23 गेंद, 3 चौके) व तन्मय (11) की पारियों से निर्धारित 18 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। एलपीएस सहारा स्टेट से रविकांत ने 4 ओवर में नौ रन देकर दो तथा अनिकेत ने 2 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।

इसके साथ ही आपको बता दें कि जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलपीएस सहारा स्टेट की टीम 16.5 ओवर में 86 रन ही बना सकी। अनिकेत सिंह ने एक छोर पर टिके रहकर 44 गेंदों पर 7 चौकों की सहायता से 42 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली पब्लिक स्कूल से नीलेश ने 2 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सुयश ने 3 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके। विशिष्ट पुरस्कारों में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट काल्विन ताल्लुकेदार काॅलेज के कृष्णा दीक्षित (55 रन, 5 विकेट) चुने गए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय जस्टिस करूणेश सिंह पंवार ने विजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल (गोमतीनगर एक्सटेंशन) को विजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। उपविजेता एलपीएस सहारा स्टेट को श्री विवेक राज सिह (सीनियर एडवोकेट, हाईकोर्ट) ने उपविजेता ट्राफी दी। प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट कृष्णा दीक्षित को प्रबंधक कुंवर मनीष वर्द्धन सिंह ने पुरस्कृृत किया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथिगण व काल्विन ताल्लुकेदार काॅलेज की प्रबंध समिति के सदस्य भी मौजूद थे। अंत में प्रधानाचार्य श्री अनूप राज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!