मेरठ की मुस्कान और देवरिया की रजिया सुल्तान की कहानी में बेहद दिलचस्प है ये एंगल, जानें पूरी स्टोरी

Deoria Naushad Murder Case: रजिया नौशाद के बुआ की बेटी है। मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद तीन भाई है। जिसमें से बड़ा भाई और नौशाद सऊदी अरब में रहते हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 21 April 2025 5:54 PM IST
deoria murder case
X
deoria murder case

Deoria Naushad Murder Case: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की गूंज देष-दुनिया में सुनायी दी। हर कोई इस जघन्य हत्याकांड की चर्चा करता नजर आया। सौरभ की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की थी। अभी यह मामला सुर्खियों में ही था कि देवरिया में मेरठ हत्याकांड से ही मिलते-जुलते एक और हत्याकांड ने लोगों के हिला कर रख दिया।

देवरिया में भी कुछ दिनों पहले सऊदी अरब से लौटे पति नौशाद की हत्या उसकी पत्नी रजिया सुल्तान ने अपने प्रेमी रोमान के साथ मिलकर कर दी। नौशाद की धारदार हथियारों से बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या की गयी। बाद में रजिया, प्रेमी रोमान और उसके मित्र हिमांशु ने मिलकर शव को सूटकेस में भरकर घर से लगभग 60 किमी दूर खेत में फेंक दिया।

दोनों की कहानी में सबसे दिलचस्प यह है कि सौरभ और मुस्कान, नौशाद और रजिया सुल्तान ने लव मैरिज की थी। इसके बाद सौरभ और नौशाद दोनों ही परिवार की बेहतरी के लिए विदेश में कमाने चले गये। इस बीच दोनों की पत्नियों का अवैध संबंध हो गया और उसका हर्जाना सौरभ और नौशाद को भुगतना पड़ा।

सौरभ और नौशाद हत्याकांड में बस इतना सा है फर्क

सौरभ और नौशाद हत्याकांड में फर्क केवल इतना सा है कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर उसे नीले रंग के ड्रम में सीमेंट का घोलकर डालकर जमा दिया था। वहीं रजिया और रोमान ने नौशाद की बड़ी ही बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया था। सौरभ हत्याकांड का खुलासा लगभग 20 दिनों के बाद हुआ था। जब मुस्कान और साहिल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश चले गये और वहां से लौटे तब डरी हुई मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने गुनाह कबूल किया।

वहीं रजिया और रोमान ने यह बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि उनकी इस घिनौनी करतूत कर खुलासा 24 घंटे के अंदर ही हो जाएगा। रजिया और रोमान ने यह योजना बनायी थी कि वह सभी लोगों से यह कह देंगे कि नौशाद वापस सऊदी अरब लौट गया। लेकिन कातिल कितना भी शातिर क्यों न हो वह कोई न कोई गलती कर ही बैठता है।

इसी तरह रजिया और रोमान ने की। उन्होंने सूटकेस में लाश को भरते समय ये देखा ही नहीं उसमें पहले से ही सबूत छिपा हुआ है। सूटकेस के टैग और नौशाद के पासपोर्ट की फोटोकॉपी मिलते ही पुलिस तुरंत रजिया के दरवाजे के सामने जा खड़ी हुई। पुलिस को देख रजिया टूट गयी और अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

रजिया और नौशाद ने की थी लव मैरिज

रजिया नौशाद के बुआ की बेटी है। मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद तीन भाई है। जिसमें से बड़ा भाई और नौशाद सऊदी अरब में रहते हैं। वहीं छोटा भाई मुंबई में काम करता है। साल 2015 में नौशाद ने रजिया सुल्तान के साथ लव मैरिज की थी। लेकिन कुछ सालों बाद नौशाद के बाहर रहने पर रजिया का रिश्ते में लगने वाले भांजे के साथ अफेयर हो गया।

गांव वालों के मुताबिक एक साल पहले नौशाद ने रजिया और रोमान को एक साथ देख लिया था। जिसके बाद काफी विवाद हुआ। पंचायत में सुलह करायी गयी थी। इसके बाद नौशाद फिर सऊदी अरब चला गया था। जब वहां से लौटा तो वह रजिया और रोमान के प्रेम में बाधक बनने लगा। जिसके बाद रजिया ने प्रेमी रोमान के साथ मिलकर नौशाद को रास्ते से हटा देने की प्लानिंग कर डाली।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!