×

‘ड्रम कांड’ के बाद अब ‘सूटकेस कांड’, भांजे के प्यार में पागल पत्नी ने कर दी पति की बेरहमी से हत्या

Deoria News: तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गावं में रविवार दोपहर गेहूं के खेत में संदिग्ध सूटकेस पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 21 April 2025 11:18 AM IST
deoria news
X
deoria news

Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश में ‘ड्रम कांड’ और ‘कोबरा कांड’ को लेकर पहले ही सनसनी फैली हुई है। इस सब के बीच देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की बेरहमी के साथ हत्या की और फिर शव को सूटकेस में भरकर घर से 60 किमी दूर फेंक दिया। बताया जा रहा है कि पति एक सप्ताह पहले ही सऊदी अरब से घर लौटा था। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी पत्नी का प्रेमी रिश्ते में उसका भांजा बताया जा रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा फैला हुआ है।

सूटकेस में मिली युवक की लाश

मिली जानकारी के अनुसार तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गावं में रविवार दोपहर गेहूं के खेत में संदिग्ध सूटकेस पड़े होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो सभी दंग रह गये। सूटकेस में 30 साल के युवक की लाश बंद थी। युवक के सिर पर चोटों के निशान थे। सूटकेस में युवक की लाश मिलने की घटना जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गयी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी।

वहीं देवरिया एसपी विक्रांत वीर भी मौके पर पहुंच गये। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त कराने में जुट गयी। पुलिस की तफ्तीश के बाद मृतक युवक की शिनाख्त मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद के रूप में हुई। छानबीन में पता चला कि वह एक सप्ताह पहले ही सऊदी अरब से लौटा था। पुलिस ने पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सख्ती करने पर नौशाद की पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरी हकीकत बता डाली।

प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाया

पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि नौशाद की पत्नी का रिश्ते के भांजे के साथ अवैध संबंध था। जब नौशाद एक हफ्ते पहले सऊदी अरब से लौटा तो उसकी पत्नी के प्रेम संबंध में बाधा आने लगी। इसी के चलने उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा देने की योजना बना डाली। पहले पति की धारदार हथियार से हत्या की और फिर शव को सूटकेस में भरकर गांव से 60 किमी दूर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार प्रेमी की तलाश में जुट गयी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story