डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव, ऐसा है स्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण मिलने के बाद मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

Newstrack
Published on: 2 Oct 2020 10:46 PM IST
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव, ऐसा है स्वास्थ्य
X
केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण मिलने के बाद मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण मिलने के बाद मैंने कोविड टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने आगे कहा कि आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।

अब तक कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव, दो की हुई मौत

योगी सरकार के अब तक करीब कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बलदेव सिंह औलख, जीएस धर्मेश, मोहसिन रजा, सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।



यह भी पढ़ें...हाथरस केस: जिलाधिकारी पर कार्रवाई न होने से खड़े हुए सवाल

इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें...हिंदू महासभा के विवादित बोल, सिर्फ गोडसे के हथियार से ही खत्म हो सकता है अपराध

इनके अलावा प्रदेश के दो मंत्रियों कमला रानी वरुण और चेतन चौहान का कोरोना की वजह से निधन हो गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले 30 सितंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 71 साल के उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा था कि 29 सितंबर को रुटीन कोविड टेस्ट करवाया था। वे करोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन उनमें कोरोना लक्षण नहीं है और बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें सेल्फ आइसोलेशन के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है। वेंकैया नायडू की पत्नी उषा नायडू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।

बता दें कोरोना वायरस अब तक कई राजनेताओं को अपना शिकार बना चुका है। कई बड़े नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें...विश्वविद्यालय के छात्रों को खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेगा ये सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें...हाथरस केस: उमा भारती ने CM योगी को दी सीख, कह दी इतनी बड़ी बात

यह भी पढ़ें...हाथरस केस: चंद्रशेखर का ऐलान, CM योगी के इस्तीफा देने तक चलेगा संघर्ष

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!