ईद और कांवड़ यात्रा पर बोले DGP: अधिकारी रखें ड्रोन और CCTV से पैनी नजर

By
Published on: 4 July 2016 8:49 PM IST
ईद और कांवड़ यात्रा पर बोले DGP: अधिकारी रखें ड्रोन और CCTV से पैनी नजर
X

मेरठ: ईद और कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सोमवार को डीजीपी जावीद अहमद और प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा समीक्षा बैठक करने मेरठ पहुंचे। समीक्षा बैठक में उन्होंने कांवड़ यात्रा और ईद के मद्देनजर मेरठ मंडल और सहारनपुर मंडल के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी खुद ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए अपनी पैनी नजर रखें।

कांवड लेने जाने वालों की सूची करें तैयार

-डीजीपी जावीद अहमद ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव से कांवड लेने जाने वाले लोगों की सूची तैयार करें।

-सभी पुलिस अधिकारी असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें और संवेदनशील स्थानों का दौरा करें।

-आगामी ईद और कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कांवड मार्ग को सुगम और उपद्रवियों को चिंहित किया जाए।

-इसके लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से स्थितियों पर भी सभी अधिकारी नजर रखें।

शराब की दुकाने होगी बंद

-ईद और कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा और डीजीपी जावीद अहमद ने मेरठ जोन के सभी डीएम और एसपी के साथ पुलिस लाइन के सभागार में बैठक की।

-अधिकारीयों को सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा को देखते हुए शराब की दुकानों को समय से बंद कराया जाए।

-कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने और संवेदनशील स्थानों को चिंहित करने के भी निर्देश दिए।

-प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान जीरो एक्सीडेंट रहे इसके लिए भंडारों को एक साइड में लगाने की व्यवस्था होगी।

-डीजीपी जावीद अहमद ने अधिकारियों से कहा कि वह अंतर-जनपदीय और जनपदीय समन्वय बनाते हुए कार्य करें।

-उन्होनें कहा कि ईद पर नमाज स्थल के आस-पास कोई भी जानवर न घसने पाए इसके लिए सुनिश्चित करें और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें।

यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखिए, किन खूबियों से लैस है हाईटेक दंगा नियंत्रण वैन

कड़ी चौकसी बरती जाने के निर्देश

-प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने कहा कि पड़ोसी देश ढाका में हुए आतंकी हमले को देखते हुए कांवड यात्रा और ईद पर कड़ी चौकसी बरती जाने के लिए पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

-मेरठ मंडल के आयुक्त आलोक सिन्हा ने डीजे पर नियंत्रण लगाने के निर्देश दिए हैं।

-मेरठ जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत कुमार पांडेय ने बताया कि कावंड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अनेकों बिंदुओं पर कार्य किए जा रहे हैं।

अब तक लग चुके हैं 40 सीसीटीवी कैमरे

-जनपदों को सेक्टर और जोन में बांटा गया है।

-जिसमें मेरठ में 22 जोन और 62 सेक्टर बनाए गए हैं।

-अब तक मेरठ में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!