सभी अधिकारी कम से कम दो दिन विद्यालय में जाकर पढ़ाये: धर्मपाल सिंह

उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त करा कर परियोजनाओ का क्रियावन्यन करें। जहां कही दिक्कत आती है उन्हें अवगत करायें।

Aditya Mishra
Published on: 6 March 2019 9:36 PM IST
सभी अधिकारी कम से कम दो दिन विद्यालय में जाकर पढ़ाये: धर्मपाल सिंह
X

गोरखपुर: सभी अधिकारी कम से कम दो दिन जाकर एक घंटा प्राथमिक विद्यालयों में पढाये, गोरखपुर पहुंचे जनपद के प्रभारी/सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह आज गोरखपुर विकास प्राधिकरण सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में मीडिया से बात करते हुए धर्मपाल सिंह ने कहा कि जिला योजना जिले की जान होती है। जनपद का कोना कोना विकास के दृष्टि में चाक चैबंद हो, कानून व्यवस्था बेहतर हो, अधिकारी एंव जन प्रतिनिधि दोनों मिलकर कार्य करेंगे तो चतुर्मुखी विकास होगा।

उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त करा कर परियोजनाओ का क्रियावन्यन करें। जहां कही दिक्कत आती है उन्हें अवगत करायें। शासन से सम्पूर्ण धनराशि अवमुक्त करायी जायेंगी।

उन्होंने ये भी कहा कि जिले के सभी अधिकारी माह में कम से कम दो दिन प्राथमिक विद्यालयों में जाकर एक घंटा पढ़ायें तथा विद्यालय की व्यवस्था जैसे अध्यापकों/छात्रों की उपस्थिति, मिड-डे-मील, हैण्डपम्प, स्वच्छ शौचालय आदि को देखें, जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन ने प्रभारी मंत्री सहित उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक का संचालन एंव तथ्यों का प्रस्तुतिकरण मुख्य विकास अधिकारी अनुज सिंह ने किया।

ये भी पढ़ें...गोरखपुर: आतंकवाद के विरोध को लेकर सड़कों पर व्यापारी, बंद कराई दुकानें

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!