खुलने लगी डायल 100 की हकीकत, देर से पहुंच कर भी दर्ज किया 15 मिनट टाइम

डायल 100 को सूचना दी। कुछ देर बाद फिर फोन किया। डायल 100 की टीम एक घंटे बाद पहुंची। ऊपर से, पीड़ित पर ही मुकदमा लगाने का दबाव बना कर समझौता करा दिया। फिर, एक घंटे देर से पहुंची डायल 100 टीम ने रजिस्टर में 15 मिनट में पहुंचना दर्ज किया। रजिस्टर में समझौता होना भी नोट किया गया।

zafar
Published on: 20 Nov 2016 9:13 PM IST
खुलने लगी डायल 100 की हकीकत, देर से पहुंच कर भी दर्ज किया 15 मिनट टाइम
X

खुलने लगी डायल 100 की हकीकत, देर से पहुंच कर भी दर्ज किया 15 मिनट

रामपुर: शनिवार को लॉन्च हुई प्रदेश सरकार की चर्चित योजना डायल 100 की रविवार को ही हकीकत खुलने लगी। रामपुर में लोगों ने बड़ी संख्या में डायल 100 पर अपनी परेशानी बताई। पुलिस पहुंची भी, लेकिन घंटे घंटे भर की देरी से। फिर भी दस्तावेजों में 20 मिनट भर कर पीठ थपथपाने का इंतजाम कर लिया गया। कई जगह तो झूठी सूचनाएं भी दी जा रही हैं।

देरी, मगर कागज में नहीं

-सिविल लाइंस के गंगापुर आवास विकास निवासी पंकज कुमार ने थाना सिविल लाइंस में जाकर बुआ के साथ मारपीट की सूचना दी।

-थाने वालों ने उन्हें डायल 100 पर फोन करने की सलाह दी और कहा कि टीम आपके घर पहुंच जाएगी।

-पंकज ने अपने नम्बर 8941820679 से डायल 100 को सूचना दी। कुछ देर बाद फिर फोन किया।

-मगर डायल 100 की टीम एक घंटे बाद पहुंची। ऊपर से, पीड़ित पर ही मुकदमा लगाने का दबाव बना कर समझौता करा दिया।

-मजे की बात यह है, कि पूरे एक घंटे देर से पहुंची डायल 100 टीम ने रजिस्टर में घटनास्थल पर 15 मिनट में पहुंचना दर्ज किया। रजिस्टर में समझौता होना भी नोट किया गया।

फर्जी सूचनाएं भी

-थाना गंज क्षेत्र के बमनपुरी मोहल्ले में रहने वाले गिरीश कुमार ने डेड बॉडी होने की सूचना डायल 100 को दी।

-डायल 100 की टीम आधा घंटे के बाद पहुंची। लेकिन रजिस्टर में पहुंचने का समय 24 मिनट लिखा।

-सिविल लाइंस क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दुकान में कुछ लोगों द्वारा आग लगाने की सूचना दी।

-डायल 100 की टीम जब मौके पर पहुंची तो घटना फर्जी निकली। सूचना देने वाला नंबर स्विच ऑफ बताता रहा। रजिस्टर में 15 मिनवट दर्ज हुआ।

-थाना टांडा के सैदनगर निवासी उस्मान ने डायल 100 को सूचना दी कि मोबाइल दुकानदार 500 का नोट 400 रूपये में बदल रहा है।

-टीम 20 मिनट में पहुंची। पहुंचने पर शिकायतकर्ता ने बताया कि गलती से नंबर लग गया। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

-डायल 100 की टीम ने मीडिया को कोई भी जानकारी देने से इनकार किया है, लेकिन खबर है कि डायल 100 की कनेक्टिविटी ठीक नहीं है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

खुलने लगी डायल 100 की हकीकत, देर से पहुंच कर भी दर्ज किया 15 मिनट

खुलने लगी डायल 100 की हकीकत, देर से पहुंच कर भी दर्ज किया 15 मिनट

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!