TRENDING TAGS :
डीआईओएस बलिया पर बर्खास्तगी की तलवार, कोर्ट ने सरकार को निर्णय लेने का दिया निर्देश
इलाहाबाद: बलिया के डीआईओएस रमेश सिंह की बर्खास्तगी जल्द हो सकती है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश शासन को इस संबन्ध में निर्णय लेने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टंडन एवं न्यायमूर्ति अशोक कुमार की खंडपीठ ने बलिया के चंद्रभूषण सिंह की ओर से दाखिल याचिका पर दिया है।
मामले के तथ्यों के अनुसार रमेश सिंह जब देवरिया में तैनात थे , तब उन्होंने प्राइमरी स्कूलों के कुछ सहायक अध्यापकों की नियुक्तियों का अनुमोदन किया था। याचिका में उनके इस कार्य को गलत बताया गया, कहा गया कि इन नियुक्तियों के अनुमोदन का उन्हें कोई अधिकार नहीं था।
याचिका में कहा गया कि उनपर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप था। इन मुद्दों को लेकर शासन स्तर पर जांच कराई गई थी। विभागीय अधिकारियों ने जांच में रमेश सिंह को दोषी पाया था। उसके बाद शासन ने उनकी बर्खास्तगी पर संस्तुति के लिए प्रकरण लोक सेवा आयोग भेजा। उसके बाद इस मामले में कुछ नहीं किया गया। मंगलवार को सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि आयोग ने बर्खास्तगी की संस्तुति करके भेज दी है। इसपर कोर्ट ने राज्य सरकार से इस मामले में यथाशीघ्र निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!