TRENDING TAGS :
अमरनाथ यात्रा पर रोक का मतलब कुछ बहुत बड़ा होने वाला है
साध्वी ने कहा कि जब पार्टी के मुखिया ही महिलाओं के अपमान पर बोलते हैं कि बच्चे हैं गलती हो जाती है। ऐसे में आजम खान कैसे महिलाओं का सम्मान कर सकते हैं।
मेरठ: बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाने वाली साध्वी प्राची ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। साध्वी प्राची ने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर रोक का मतलब साफ है कि हिंदुस्तान में कुछ बड़ा होने वाला है।
उनके अनुसार 15 अगस्त को कश्मीर में झंडा फहराने की तैयारी चल रही है।
आजम खां को करेले की बेल और सपा को नीम का पेड़ से संबोधित किया
उन्होंने दावा किया कि इसका खुलासा दो-तीन दिन के अंदर हो भी जाएगा। साध्वी प्राची हरिद्वार से मेरठ के रास्ते जम्मू जा रही थीं। उन्होंने आजम खां को करेले की बेल और सपा को नीम का पेड़ से संबोधित किया।
ये भी देखें : बीजेपी सांसदों की चल रही थी कार्यशाला, पीछे जाकर बैठ गए पीएम मोदी
साध्वी ने कहा कि जब पार्टी के मुखिया ही महिलाओं के अपमान पर बोलते हैं कि बच्चे हैं गलती हो जाती है। ऐसे में आजम खान कैसे महिलाओं का सम्मान कर सकते हैं।
कुलदीप सेंगर के बारे में कहा कि ऐसे कूड़ा करकट अगर भाजपा में रहेंगे तो यहां गंदगी फैल जाएगी
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में आज़म बरेली के तत्कालीन एसएसपी के साथ मिलकर मुझे मरवाने की साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जल्द ही आजम खान को जेल के अंदर डलवाने वाले हैं।
उन्नाव कांड के आरोपी कुलदीप सेंगर के बारे में कहा कि ऐसे कूड़ा करकट अगर भाजपा में रहेंगे तो यहां गंदगी फैल जाएगी।
सरकार ने उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर निकाल कर काफी अच्छा निर्णय लिया और ऐसे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
साध्वी ने कहा कि मैं हिंदुओं का धन्यवाद करना चाहती हूं कि वह इस कंपनी का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि यह कंपनी हिंदुओं को जूठा खिलाती है।
बागपत में भड़काऊ भाषण देने पर जो साध्वी प्राची पर मुकदमें हुए हैं
इसके अलावा बागपत में भड़काऊ भाषण देने पर जो साध्वी प्राची पर मुकदमें हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुओं से समान खरीदने पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं तब प्रशासन को कुछ नहीं दिखाई दिया।
गाय काटने वाले छुरों से कांवड़ बनाने का काम करने वालों से कांवड़ और राखी ना लेने की बात कही तो मुझ पर मुकदमा कर दिया।
ये भी देखें : ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से क्यों कहा- कश्मीर जाने से करे परहेज? पढ़ें पूरा मामला
प्रशासन के भीतर कीटाणु तो बसपा और सपा वाले ही हैं
उन्होंने कहा कि आजम ने बिल्कुल ठीक कहा मदरसे में योगी आदित्यनाथ या साध्वी प्रज्ञा जैसे लोग नहीं पैदा होते।
मदरसे में तो जाकिर नाईक और अफजल गुरू जैसे लोग पैदा होते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन तो वहीं है न। प्रशासन के भीतर कीटाणु तो बसपा और सपा वाले ही हैं।
उन्होंने कहा कि नाहिद हसन हो या फिर आजम खान। जब ये बोलते हैं तो क्या हवा में आक्सीजन छोड़ते हैं। प्रशासन इन्हें गिरफ्तार नहीं करता। उन्होंने कहा कि साध्वी प्राची कभी भड़काऊ भाषण नहीं देती।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!