TRENDING TAGS :
DM बी.चंद्रकला बोलीं- मेरठ से हो सफेद क्रांति की शुरुआत, लोगों को मिले शुद्ध दूध
मेरठ: श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीस कुरियन की बर्थ एनिवर्सिरी पर वर्ल्ड मिल्क डे पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस खास प्रोग्राम में डीएम बी चंद्रकला ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से कई लोगों को फायदा हुआ है। मेरठ से दुग्ध क्रान्ति की शुरुआत होनी चाहिए, जिससे मिलावट रहित शुद्ध दूध लोगों को मिल सके।
और क्या बोलीं डीएम चंद्रकला ?
-कामधेनु डेयरी योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह एक रोजगार परक योजना है।
-इससे खाद मिलती है और बायोगैस संयत्र लगाकर प्रचुर मात्रा में बिजली का उत्पादन किया जाता है।
-उससे बिजली के बिल और ईंधन पर होने वाले व्यय की बचत होती है। आज डेयरी फार्मिंग का युग है।
-आज का युग ऑर्गेनिक फार्मिंग, हॉर्टीकल्चर, पॉली हाउस और डेयरी फार्मिंग का युग है।
-बॉयोगैस संयत्र लगाकर वहां बिजली की आपूर्ति पूरी संयत्र द्वारा करायी जाएगी।
क्या बोले मुख्य विकास अधिकारी ?
-वहीं, मुख्य विकास अधिकारी विशाख ने कहा कि मिलावटी दूध कई बीमारियों का घर होता है।
- मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह के मुताबिक, मौजूदा वक्त में डेयरी में 79 एचएफ गाय, 91 मुर्रा भैसें और 50 बछड़े में है।
-डेयरी से प्रतिदिन 10 कुन्तल दूध निकाला जाता है। उसे डेयरी संचालक कपिल शर्मा द्वारा 500 परिवारों में सप्लाई किया जाता है।
-डेयरी में प्रत्येक पशु का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा उनके स्वास्थ्य सम्बधी डाटा उपलब्ध हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!