TRENDING TAGS :
बेजुबानों पर DM को आया प्यार, दर्द के एहसास ने करवाया ये काम
अपने अच्छे कामों की वजह से चर्चा में रहने वाली हरदोई जनपद की जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के दिल में अब बेजुबान पशुओं के लिए प्यार झलका है। उन्होंने मानवता के नाते ग्रामी
हरदोई:अपने अच्छे कामों की वजह से चर्चा में रहने वाली हरदोई जनपद की डीएम शुभ्रा सक्सेना के दिल में अब बेजुबान पशुओं के लिए प्यार झलका है। उन्होंने मानवता के नाते ग्रामीणों की मदद से एक गौशाला का शुभारंभ किया।जिसमें उन्होंने शासन से कोई भी सहायता राशि न लेकर सिर्फ ग्रामीणों की मदद से सड़कों पर घूमने वाली छुट्टा गायों के लिये काफी बड़ी जगह में एक गौशाला का शुभारंभ किया है।
बेजुबानों पर DM को आया प्यार, दर्द के एहसास ने करवाया ये काम
सर्दी गर्मी बरसात के मौसमों से इन बेजुबानों को बचाने के लिये शासन से कोई भी मदद न लेकर सिर्फ ग्रामीणों की मदद से डीएम शुभ्रा सक्सेना ने टड़ियावां ब्लाक के मजरा बहर के गांव कटैया में बंजर भूमि पर गांव वालों की मदद से गायों के लिये एक गौशाला का निर्माण करा दिया।सड़कों पर इधर उधर घूमने वाली छुट्टा गायों को अब गौशाला की छत मिल जाने से इनको सुविधा होगी।
बेजुबानों पर DM को आया प्यार, दर्द के एहसास ने करवाया ये काम
डीएम शुभ्रा सक्सेना बताया कि इन छुट्टा जानवरों की वजह से कई बड़ी दुर्घटनायें हो जाती है,और कई लोगों को दुर्घटना के दौरान अपनी जान भी गावनी पड़ जाती है।इसके साथ ही किसानों की फसल को इन पशुओ की वजह से काफी नुकसान हो जाता है।जिसको ले कर ये पशु किसानों के लिए चिंता का विषय बने हुए थे।गौशाला के शुभारंभ के दौरान एडीएम डॉ विपिन कुमार मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव, एएसपी पूर्वी ज्ञानजंय सिंह,सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!