TRENDING TAGS :
मिर्जापुर के DM की अपील, 5 से अधिक व्यक्ति न हो इकट्ठा
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि घरेलू सामान्य जीवनोपयोगी वस्तुओं, खाद्य पादार्थ की कमी नहीं होने दी जायेगी जितनी आवश्यकता है उतनी ही खरीददारी करें।
मिर्जापुर: जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि घरेलू सामान्य जीवनोपयोगी वस्तुओं, खाद्य पादार्थ की कमी नहीं होने दी जायेगी जितनी आवश्यकता है उतनी ही खरीददारी करें। अनावश्यक स्टोरेज न करें।
उन्होंने कहा कि बाजार में सभी सामनों की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने व्यापारियों व विक्रताओं से को कड़ी हिदायत देते हुये कहाकि कोरोना की आड़ में जमाखोरी, मुनाफाखोरी व कालाबाजारी करने वाले के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें...लॉक डाउन को दिखाया ठेंगा तो पुलिस ने बनाया ‘मुर्गा’, आगे और सख्ती का दिया संदेश
अन्य प्रान्तों से आये लोग खुद को रहे 14 दिनों तक आइसोलेट
मिर्जापुर डीएम ने देश के विभिन्न प्रान्तों मुम्बई, गुजरात, सूरत, पुणे व अन्य प्रान्तों से आने वाले व्यक्ति सबसे पहले तो अपने आप को अपने घर में 14 दिन के लिये आसोलेट में रखे। इस दौरान यदि किसी को खासी, जुखाम व सर्दी होती है तो अपने नजदीकी अस्पताल में जांच करायें। जुखाम, खाॅंसी व बुखार आनेे पर घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होनें कहा कि बाहर से आने वालों की सूची तैयार की जा रही है, बाहर से आने लोग जिला पप्रशासन व मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दुरभाष पर सूचना दें। जिलाधिकारी ने नागरिकों के जागरूकता से विषम परिस्थिति नहीं उत्पन हो पायेगी। कहा कि स्वयं से जागरूकता ही बचाव है।
यह भी पढ़ें...पहली भारतीय WWE महिला रेसलर ने खुद को किया आइसोलेट
धारा 144 लागू 5 से ज्यादा लोग न हो इकट्ठा
डीएम ने जिले के नागरिकों से अधिक से अधिक अपने घरों में रहने की अपील के साथ कहा कि जिले में धारा-144 लगायी गयी है कहीं भी 5 से अधिक व्यक्ति समूह में इकट्ठा न हों । उनहोंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारियों को नगर में तथा जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें...यहां न ICU, ना ही वेंटिलेटर आखिर कोरोना से कैसे लड़ेंगे जंग…
अधिकारियों कर्मचारियों पर अवकाश पर जाने पर रोक
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने अपने एक आदेश के तहत जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के अवकाश पर पूर्णतः रोक लगा दी है। उनहोंने अपने आदेश में कहा कि शासन द्वारा शासकीय सेवा में कार्यरत सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अवकाश पर जाने से तत्कल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है वे अपरिहार्य स्थिति में भी बिना जिलाधिकारी के अनुमति के मुख्यलाय नहीं छोडेगें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


