TRENDING TAGS :
शामली में दहशत से पलायन, डॉक्टर फैमिली से मांगी गई थी 10 लाख रंगदारी
शामली: कैराना में पलायन का जख्म अब नासूर बन गया है जो कभी भी हरा हो जाता है। सोमवार को एक डॉक्टर का परिवार यहां से पलायन कर गया। 6 दिन पहले डॉक्टर के परिवार से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। वहीं पुलिस इसे पारिवारिक कलह का मामला बता रही है।
क्या है पूरा मामला
-शामली के मोहल्ला आलदरम्यान में दहशत के चलते सोमवार को डॉक्टर का परिवार पलायन कर गया।
-6 दिन पहले एक एमबीबीएस डॉक्टर के परिवार से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी।
-साथ ही ये भी कहा गया था कि चिट्ठी को हलके में मत लें।
-अगर रंगदारी नहीं दी तो उनके और परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा।
-इसके बाद डॉक्टर का पूरा परिवार दहशत में आ गया था।
-डॉक्टर की मां ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तहरीर भी दी थी।
-लेकिन पुलिस न ही तो रंगदारी मांगने वाले का पता लगा पाई और न ही पीड़ित परिवार को उसकी सुरक्षा का भरोसा दिला पाई।
यह भी पढ़ें... पश्चिमी यूपी में जारी है पलायन, अब बिजनौर में लगे मकान बिकाऊ के बोर्ड
एसपी शामली ने क्या कहा
-एसपी शामली विजयभूषण का कहना है कि पलायन की बात कहना पूर्णतय: गलत है।
-ये बात कहना तथ्यों से परे है। उनका पारिवारिक विवाद है।
-पुलिस ने विवाद को आइडेंटीफाई कर लिया है। अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में है।
-कुछ लोग इसको पलान से जोड़ने का प्रयास करते है, जबकि यह मामला ऐसा नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!